कोतमा थाने में लोगो की आपबीती न सुनकर तैयार की जाती है मनमानी एफआईआर पीडितों के साथ न्याय के जगह अन्याय कर रही कोतमा पुलिस
कोतमा थाने में लोगो की आपबीती न सुनकर तैयार की जाती है मनमानी एफआईआर
पीडितों के साथ न्याय के जगह अन्याय कर रही कोतमा पुलिस
कोतमा/ जिले
के कोतमा थाना अन्तर्गत एक मामला काफी लम्बी समय से थाना के प्रक्रिया में
है और सही न्याय न होने के कारण थाना की लापरवाही से मारपीट जैसे हालात
उत्पन्न हो रहे है एक मामला लहसुई कैंप का है जहां कई समय से एक पीडित अपनी
व्यथा को सुनाने थाना पहुंचता है लेकिन उसकी व्यथा न सुनकर मामले को दोनो
तरफ बनाकर रफादफा करने में पुलिस लगी रहती है विगत रात्रि को दिनांक
26.09.2020 को अशोक मिश्रा पिता देवराज मिश्रा निवासी लहसुई कैंप अपने छत
पर टहल रहे थे तभी तकरीबन 10 बजे सागर मिश्रा, शिवम मिश्रा अशोक मिश्रा के
छत की तरफ पत्थरबाजी कर रहे थे अशोक मिश्रा के द्वारा जब उक्त दोनो
व्यक्तियों के पत्थरबाजी पर आपत्ति जताई तो सागर मिश्रा एवं शिवम मिश्रा
मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देने लगे व जान से मारने की धमकी भी दिए। इतने
में सागर मिश्रा शिवम मिश्रा के पिता मेवालाल मिश्रा आकर अशोक मिश्रा पर
लात/घूंसा व डंडा से अशोक मिश्रा के कमर में मारा व अशोक मिश्रा की पत्नि
प्रभा मिश्रा बीच बचाव में आई तो मेवालाल मिश्रा की पत्नि गिरिजा मिश्रा व
बेटी सोनानी मिश्रा अशोक मिश्रा की पत्नि का बाल पकडकर लात घूंसा से मारपीट
किए जिससे प्रभा मिश्रा के पीठ व दाहीने भुजा में चोंट तथा दर्द है अशोक
मिश्राा के देर रात्रि घटना के बाद सीने में दर्द उमड गया घटना के नजदीक ही
सागर पनिका तथा अमित सोनी बीच बचाव किया इस घटने को अशोक मिश्रा पिता
देवराज मिश्रा ने नजदीकी थाना कोतमा में एफआईआर कराया मेवालाल मिश्रा, सागर
मिश्रा, गिरिजा मिश्रा, सोनानी मिश्रा, पर आईपीसी की धारा 294,323,506,34
कायम किया गया
गौरतलब है कि अशोक मिश्रा जब उक्त घटना की रिपोर्ट थाना कोतमा में कराकर लौट रहे थे तभी बीच रास्ते में अशोक मिश्रा पर पुनः हमला हुआ जिसमें उनके चलती हुई गाडी पर डंडा मारके उन्हे गिराया गया गिर जाने के बाद अशोक मिश्रा पर मेवालाल व उनके लडके सागर मिश्रा सत्यम मिश्रा व दिनेश मिश्रा डंडा लेकर जान से मारने के उद्देष्य से हमला किया जिससे अशोक मिश्रा के पैर व पीठ में गम्भीर चोंट आई तथा गाडी भी छतिग्रस्त हुआ।
गौरतलब है कि अशोक मिश्रा जब उक्त घटना की रिपोर्ट थाना कोतमा में कराकर लौट रहे थे तभी बीच रास्ते में अशोक मिश्रा पर पुनः हमला हुआ जिसमें उनके चलती हुई गाडी पर डंडा मारके उन्हे गिराया गया गिर जाने के बाद अशोक मिश्रा पर मेवालाल व उनके लडके सागर मिश्रा सत्यम मिश्रा व दिनेश मिश्रा डंडा लेकर जान से मारने के उद्देष्य से हमला किया जिससे अशोक मिश्रा के पैर व पीठ में गम्भीर चोंट आई तथा गाडी भी छतिग्रस्त हुआ।
अशोक
मिश्रा किसी कदर खुदको बचाते हुए घर पहुंचे इस विवाद के तह पर जाने से
ज्ञात हुआ की मेवालाल मिश्रा, सागर मिश्रा, गिरिजा मिश्रा, सोनानी मिश्रा,
डर भय का माहौल बनाकर अशोक मिश्रा के बाडी पर कब्जा करना चाहते हैं कई बार
उक्त व्यक्तियों के द्वारा बाडी में घुसकर फसल सब्जी उजाड दिए आपत्ति जताने
पर तब भी गाली गलौज व मारपीट के लिए उतारू हुए जिसकी शिकायत पूर्व में
अशोक मिश्रा के द्वारा कोतमा थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक किया पर न्याय
के नाम पर जिले का पुलिस महकमा मूक दर्शक बनकर उक्त दबंगों को संरक्षण दे
रखा है मेवालाल मिश्रा, सागर मिश्रा, गिरिजा मिश्रा, सोनानी मिश्रा, पर समय
रहते कार्यवाही न होने से इनके हौसले इतने बढ गये है कि घर से निकालकर
मारपीट करने लगे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com