INDORE से REWA जा रही बस दमोह के पास पलटी, 13 यात्री घायल | अपडेट
दमोह। जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के पास शनिवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी जिसमें एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिलाअस्पताल लाया गया।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब MP30P3030 इंदौर की इंटरसिटी कंपनी की स्लीपर कोच इंदौर से रीवा जा रही थी जो आप सुबह करीब 5:00 बजे हिंडोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनू फाटक रेलवे क्रॉसिंग के मोड़ पर तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हो गई और सीधी नाले में जाकर गिरी जिसमें सवार करीब 30 यात्री में से एक दर्जन यात्री घायल हो गए घटना की सूचना लगने के बाद मौके पर 108 वाहन एवं हंड्रेड डायल ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन का इलाज जारी है।
गनीमत यह रही की नाले में पानी कम था और यात्री बस पलटी नहीं जिसकी वजह से कोई भी जनहानि होने से बच गए वहीं घटना के बाद बस के कंडक्टर एवं ड्राइवर मौके से फरार हो गए। यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर द्वारा शराब पीकर के गाड़ी चला रहा था जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिरी है।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100, 108 वहां व हिंडोरिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को डायल 100 व 108 की मदद से जिलाअस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी हिंडोरिया विजय मिश्रा भी घटनास्थल पहुंचे। टीआई मिश्रा ने बताया कि इंटरसिटी स्लीपर बस इंदौर से कटनी जा रही थी। तभी सुबह-सुबह अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। बस में 25 यात्री सवार थे, जिसमें कुल 13 यात्री घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह यात्री हुए घायल
घायल यात्रियों में अमित पिता एलपी सिंह (31) रीवा निवासी, रामेश्वर पिता बलदेव प्रजापति (21) बमनपुरा पटेरा, विकास पिता लखन विश्वकर्मा (20) निवासी बमनपुरा, ओमप्रकाश मिश्रा (25) प्रयागराज उप्र, गीता पति सुलेह बघेल (50) निवासी रीवा, मनीष पिता तेजवान प्यासी (30) जैसीनगर शहडोल, संध्या तिवारी (20) निवासी पुलिस लाइन रीवा, निशांत पिता लाल बहादुर मिश्रा (19) प्रयागराज उप्र, राजेश पिता टपन कुमार विश्वास (23) निवासी धार, अवधेश पिता जयशंकर मिश्रा (17) प्रयागराज, किरण पति राम गोपाल शुक्ला (35) निवासी पीतमपुर इंदौर व इनकी बेटी तनु (12) और बेटा तनिष 7 वर्ष का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घायलों का कहना है कि सुबह सभी लोग सो रहे थे। किसी को पता नही हादसा कैसे हुआ।
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब MP30P3030 इंदौर की इंटरसिटी कंपनी की स्लीपर कोच इंदौर से रीवा जा रही थी जो आप सुबह करीब 5:00 बजे हिंडोरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनू फाटक रेलवे क्रॉसिंग के मोड़ पर तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हो गई और सीधी नाले में जाकर गिरी जिसमें सवार करीब 30 यात्री में से एक दर्जन यात्री घायल हो गए घटना की सूचना लगने के बाद मौके पर 108 वाहन एवं हंड्रेड डायल ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिन का इलाज जारी है।
गनीमत यह रही की नाले में पानी कम था और यात्री बस पलटी नहीं जिसकी वजह से कोई भी जनहानि होने से बच गए वहीं घटना के बाद बस के कंडक्टर एवं ड्राइवर मौके से फरार हो गए। यात्रियों का आरोप है कि ड्राइवर द्वारा शराब पीकर के गाड़ी चला रहा था जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिरी है।
घटना की सूचना मिलते ही डायल 100, 108 वहां व हिंडोरिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को डायल 100 व 108 की मदद से जिलाअस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी हिंडोरिया विजय मिश्रा भी घटनास्थल पहुंचे। टीआई मिश्रा ने बताया कि इंटरसिटी स्लीपर बस इंदौर से कटनी जा रही थी। तभी सुबह-सुबह अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। बस में 25 यात्री सवार थे, जिसमें कुल 13 यात्री घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
यह यात्री हुए घायल
घायल यात्रियों में अमित पिता एलपी सिंह (31) रीवा निवासी, रामेश्वर पिता बलदेव प्रजापति (21) बमनपुरा पटेरा, विकास पिता लखन विश्वकर्मा (20) निवासी बमनपुरा, ओमप्रकाश मिश्रा (25) प्रयागराज उप्र, गीता पति सुलेह बघेल (50) निवासी रीवा, मनीष पिता तेजवान प्यासी (30) जैसीनगर शहडोल, संध्या तिवारी (20) निवासी पुलिस लाइन रीवा, निशांत पिता लाल बहादुर मिश्रा (19) प्रयागराज उप्र, राजेश पिता टपन कुमार विश्वास (23) निवासी धार, अवधेश पिता जयशंकर मिश्रा (17) प्रयागराज, किरण पति राम गोपाल शुक्ला (35) निवासी पीतमपुर इंदौर व इनकी बेटी तनु (12) और बेटा तनिष 7 वर्ष का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घायलों का कहना है कि सुबह सभी लोग सो रहे थे। किसी को पता नही हादसा कैसे हुआ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com