-->

Breaking News

पूर्व मंत्री का आरोप - Smart City के नाम पर कई घर तोड़े, लोगों को होना पड़ा बेघर

 


भोपाल । पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने स्मार्ट सिटी को लेकर बड़ा बयान दिया है।शर्मा ने बीजेपी पर गरीबों के घर तोड़ने का आरोप लगाया है।आज मीडिया से चर्चा करते हुए स्मार्ट सिटी को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि, स्मार्ट सिटी का ज्यादातक काम पिछली 15 महीने की कमलनाथ जी की सरकार में ही हुआ है। भाजपा के पिछले शासन काल मे भी स्मार्ट सिटी के नाम पर कई घर तोड़े गए, कई लोगो को घर से बेघर होना पड़ा। भाजपा का स्मार्ट सिटी का कॉन्सेप्ट ही सही नही था। उन्होंने कहा लेकिन बावजूद इसके या कंसेप्ट आ गया था उसमें सबसे अधिक काम 15 महीने की कांग्रेस सरकार में ही हुआ।

अवैध अतिक्रमण और केचमेंट इलाके को लेकर पीसी शर्मा ने कहा जहा भी अतिक्रमण है वह तुरन्त हटना चाहिये। पिछली कमलनाथ जी की सरकार में हमने इसको लेकर मास्टर प्लान भी बनाया था। लेकिन अब 8 ओर 9 तारीख को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मीटिंग है उसमे मैं गंभीरता से इस मुद्दे को उठाऊंगा। इसी के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर तंज़ कसते हुए कहा कि मंत्री जी को पता ही नही है कि कहा अवैध अतिक्रमण है तो वह अधिकारियों के साथ बैठक करें तो सब पता चल जाएगा की कहा अतिक्रमण है कहा नही।

गोविंद सिंह की पदयात्रा आज से शुरु

पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह चंबल और सिंध नदी को बचाने के लिए आज से पद यात्रा शुरू करेंगे। पद यात्रा का शुभारंभ आज गांधी पार्क लहार से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह करेंगे। इस परिक्रमा के जरिए डॉक्टर गोविंद सिंह लोगों को अवैध खनन रोकने को लेकर जागरूक करेंगे। सात दिन चलने वाली यह यात्रा 11 सितंबर को सेवढ़ा के सनकुआ में सिंध नदी के किनारे समाप्त होगा। गोविंद सिंह के द्वारा की जा रही पद यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि, डॉ गोविंद सिंह जी हमारे वरिष्ठ नेता है और ग्वालियर चम्बल क्षेत्र में पानी की अत्यधिक किल्लत होती है। इसलिए वहां यात्रा निकाल रहे है। 9 तारीख को हम भी उस यात्रा में शामिल होंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com