-->

हर मतदाता को स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में मिलेगा मत के प्रयोग का अधिकार- कलेक्टर समस्त सुरक्षा व्यवस्थाएँ दुरुस्त- पुलिस अधीक्षक कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अनूपपुर में निकला फ़्लैग मार्च

हर मतदाता को स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में मिलेगा मत के प्रयोग का अधिकार- कलेक्टर

समस्त सुरक्षा व्यवस्थाएँ दुरुस्त- पुलिस अधीक्षक

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अनूपपुर में निकला फ़्लैग मार्च

अनूपपुर / रेखा चौधरी
 

प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के प्रयोग हेतु स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने हेतु ज़िला प्रशासन प्रतिबद्ध है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र-87 अनूपपुर में उप निर्वाचन हेतु 3 नवम्बर को होने वाले मतदान के प्रति मतदाताओं को भययुक्त वातावरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता एवं तैयारियों को प्रदर्शित करने हेतु अनूपपुर शहर में आयोजित सुरक्षा बलों के फ़्लैग मार्च के दौरान कहीं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक एम॰एल॰सोलंकी, रिटर्निंग अधिकारी एवं एस॰डी॰एम॰ अनूपपुर कमलेश पुरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन सहित एसएसबी के जवान स्थानीय पुलिस बल शामिल थे। 
 

पुलिस अधीक्षक एम॰एल॰ सोलंकी ने जानकारी दी कि मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद है। आपने कहा हर मतदाता स्वतंत्रता पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इस हेतु व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखी जाएँगी, किसी भी प्रकार की आशंका, संदेह अथवा शिकायत प्राप्त होने पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आयोजित सुरक्षा बल का फ़्लैग मार्च रविवार शाम अनूपपुर शहर मुख्यालय में सामतपुर तालाब से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को इस आशय का संदेह देता रहा कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नही है। इस दौरान सभी मतदाताओं को यह भी संदेश दिया गया कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के सभी मतदाता स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभाभित हुए बिना उप निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस दौरान कोरोना से बचाव हेतु सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन कर निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु मतदाताओं से आह्वान किया गया।


 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com