-->

Breaking News

जिला सब्जी विके्रता संघ की पहल पर व्यापारियों ने कोविड वैक्सीनेषन में बढ-चढ कर लिया हिस्सा लगभग 900 लोगों ने लगवाया वैक्सीन का टीका

 

जिला सब्जी विके्रता संघ की पहल पर व्यापारियों ने कोविड वैक्सीनेषन में बढ-चढ कर लिया हिस्सा

लगभग 900 लोगों ने लगवाया वैक्सीन का टीका


शहडोल - कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट डाॅ. सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन मेें कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला सब्जी विके्रता संघ की पहल पर व्यापारियों ने कोविड वैक्सीनेषन में बढचढ कर हिस्सा ले रहें है। जिला सब्जी विक्रयेता संघ के सदस्यों ने व्यापारियों के बीच जाकर उन्हें वैक्सीनेषन हेतु प्रेरित कर उन्हें षिविरों का आयोजन कर व्यापारियों को वैक्सीनेषन का कार्य किया जा रहा है। कृषि उपज मंडी में आयोजित वैक्सीनेषन के प्रथम दिन 29 मई को 300 व्यक्तियों को, दूसरे दिन 30 मई को 252 तथा तीसरे दिन 31 मई को 315 लगभग व्याक्तियों को वैक्सीनेषन का लाभ दिलाया गया। ऑटोमोबाइल्स, किराना व्यापारी, सब्जी व्यापारी एवं टू व्हीलर के अलावा अन्य सभी व्यापारियों ने कोरोना सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तीन-चार स्थानों पर सेंटर बनाकर व्यापारियों को वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई।  जिला सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे  (कक्कू) ने सभी सब्जी विक्रेताओं को गंज स्थित सेंटर में वैक्सीनेशन का लाभ दिला कर एक कीर्तिमान स्थापित किया इस सेंटर में व्यापारियों को लाने उन्हें जागृत करने के काम में सर्व श्री संजय असवानी, महेश असवानी, बब्बू, फिरोज भाई ,नदीम भाई ,कलीम भाई ,शेरू भाई, चाचू भाई अम्मू सेठ हनककं आर्यन, सहित अन्य सभी लोगों ने पिछले 3 दिन से लगातार इस पुनीत कार्य में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। वैक्सीनेषन शिविर के शुभारंभ से लेकर के आखिरी तक जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता और उनके साथियों ने पूरा मार्गदर्शन प्रदान किया जिला सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास पांडे (कक्कू )ने जिला कलेक्टर का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने ऐसे कार्य के लिए प्रेरित किया जिससे एक बड़े समुदाय का जीवन सुरक्षित रह सके साथ ही पुलिस प्रशासन का जो सहयोग प्राप्त हुआ उसके प्रति भी श्री पांडे ने हृदय से आभार व्यक्त किया है ।

 


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com