-->

Breaking News

“हार्डिकर जयन्ती पर रजनीश सिंह ने बाँटे आक्सीजन सलेंडर भाप मशीन,सेवा टिफ़िन” ,लालजी देसाई करें गुहार,कोविड सेवा जरुर इस बार -अ.भा.सचिव बाजपेयी,

“हार्डिकर जयन्ती पर रजनीश सिंह ने बाँटे आक्सीजन सलेंडर

भाप मशीन,सेवा टिफ़िन”
,लालजी देसाई करें गुहार,कोविड सेवा जरुर इस बार -अ.भा.सचिव बाजपेयी,


भोपाल।कांग्रेस सेवादल के संस्थापक,महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,पद्मभूषण विभूषित डॉ एन एस हार्डिकर जी की 133 वी जयंती पर सेवादल द्वारा आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में आक्सीजन,भाप मशीन,सेवा टिफ़िन,राशन,मास्क आदि का वितरण प्रदेश मुख्य संगठक रजनीश हरबंश सिंह जी के नेतृत्व में किया गया ।रजनीश सिंह जी आज सुबह से ही गृह ज़िला सिवनी में डॉ हार्डिकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर कोविड 19 में मदद करने गाँव गाँव निकल पड़े । 
सेवादल के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी प्रभार मध्यप्रदेश ने बतलाया कि सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने इस कोरोना जैसी भीषण त्रासदी महासंकट पर कांग्रेस नेता श्रीमती सोनिया गाँधी जी ,श्री राहुल गांधी जी की के निर्देशानुसर व डॉक्टर हार्डिकर जी की मंशा राष्ट्र जन सेवा के अनुरूप जयंती के अवसर पर देश के सेवादल साथियों से अनुरोध किया “लालजी देसाई करें गुहार,कोविड सेवा जरुर इस बार “ जन सेवा का संदेश हम सभी को दिया है । श्री बाजपेयी ने कहा कि पूरा देश इस महा बिमारी के संकट में है सेवादल संगठन ने भी इस ताण्डव में अपने महान कर्तव्य परायण योद्धा को खो दिया है जिनमे प्रमुख अमलशील मामा,बशीर भाई,अक्षय जायसवाल,विजय सारस्वत,रामजी लाल,ओमप्रकाश तिवारी,मार्तण्ड सिंह ठाकुर सहित हर राज्यों के साथी है उसके बावजूद सेवादल के सबल सिपाही आज भी ज़रूरत मंद लोगों को हैलो डॉक्टर हेल्प लाइन,टिफ़िन सेवा,आक्सीजन,भाप मशीन,मास्क,वैक्सीन लगवाने जन जागरण ,अस्पताल,दवाई आदि में सहयोग देने मानवता का कार्य कर रहें है ।उसी कड़ी में अपने घर ज़िले में चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने विकाश नगर स्थित कोविड पीड़ित परिवार श्रीमती किशनी बाई रज्जक,श्रीमती पार्वती गोड़,अयोध्या प्रसाद,दिलीप कुशवाह,मनहरण पुरी,सानू देवांगन के परिवार जनो को राशन चावल,आटा,दाल,आलू,प्याज़,तेल,मसाला,साबुन,गुड़ आदि समान का वितरण किया ।
उसी कड़ी में सेवादल प्रदेश महिला अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी ने सिरोंज ज़िला विदिशा में,यंग ब्रिगेड अध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया ने चम्बल में,,कार्य.मुख्य संगठक दिनेश पांडेय भोपाल,हरि शंकर राय टीकमगढ़,प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज किशोर शर्मा मेंहगाव ग्वालियर संभाग,अरुण रोचवानी उज्जैन सहित प्रदेश के सभी ज़ोन प्रभारी राजेश शर्मा,दीप्ति पांडेय,विमल पांडेय,डॉ एहसान अली अंसारी,विजय साहू,रमेश दिवेदी,मनोज भदौरिया,निहाल अहमद,भोला क्रांति,रजनी कांत व्यास,गोविन्द व्यास,मुकेश ठाकुर सहित प्रदेश पदाधिकारी,जिलों के तीनो विंग के अध्यक्षों,ज़िला,ब्लाक के पदाधिकारियों ने अपनी अपनी सामर्थ्य अनुसार सेवादल संस्थापक डॉक्टर एस एन हार्डिकर जी की जयंती पर ज़रूरत मंद लोगों को आक्सीजन,हैलो डॉक्टर हेल्प,भाप मशीन,सेवा टिफ़िन,राशन,दवाई किट,वैक्सीन लगवाने,अस्पताल लेजाने आदि जन सेवा का काम कर रहें है ।

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com