कोरोना की चैन तोड़ने के लिए दूरी बनाए रखने हेतु प्रयासरत हंै कोरोना वालेंटियर्स
कोरोना की चैन तोड़ने के लिए दूरी बनाए रखने हेतु प्रयासरत हंै कोरोना वालेंटियर्स
अनूपपुर / जिले में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद द्वारा ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर’’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में पंजीकृत स्वयंसेवकों द्वारा स्वेच्छिक भाव से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। ये स्वयंसेवक ग्रामीण क्षेत्रों में मॉस्क का निर्माण कर निःशुल्क वितरण, टीकाकरण कार्य में सहयोग, टीकाकरण हेतु प्रेरित करना, कोरोना जांच में सहयोग करना, रोको टोको अभियान चलाना, होम क्वारेन्टीन लोगों को दवा पहुंचाने, किल कोरोना अभियान 4 में सहयोग प्रदान करना, सेनेटाइजेशन कार्य में सहयोग करना, दीवाल लेखन कार्य आदि कार्य कर रहे हंै। इस क्रम में ग्राम डोंगरियकला की कोरोना वालेंटियर प्रेमवती सिंह द्वारा अब तक 800 मॉस्क का निर्माण कर निःशुल्क रूप से वितरण किया जा चुका है। जबकि ग्राम पयारी नंबर 2 में कोरोना वालेंटियर मीना केवट के द्वारा मास्क बना कर निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।
कोरोना वालेंटियर रश्मि गुप्ता द्वारा ग्राम बसनिहा में निःशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है। कोरोना वालेंटियर मोहनलाल पटेल अपनी संस्था प्रतिभा ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के माध्यम से अब तक 5000 मॉस्क निर्माण कर निःशुल्क रूप से वितरण कर चुके हैं। कोरोना वालेंटियर ओमवती यादव व रोशनी सोनी द्वारा अपने ग्राम देवरी में राशन दुकान में गोले बनाए गए तथा ग्राम में सेनेटाइजेशन में भी सहयोग किया गया। कोतमा वार्ड न. 12 में टीकाकरण के लिए लोगों को कोरोना वालेंटियर ओंकार सिंह, राकेश कुमार, बालेन्द सिंह, अमित गुप्ता, वीरेंद्र सिंह द्वारा लगातार घर-घर जाकर प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।
पुष्पराजगढ़ में हाल ही में ‘‘मैं कोरोना वालेंटियर’’ की टीम रोजाना अपनी सेवा देने के लिए दुर्गा मंदिर के सामने जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल से किसानों की आवाजाही का दौर चालू हुआ। वालेंटियर्स ने बिना समय गंवाए इन्हें सेनेटाइजेशन किया व निःशुल्क मॉस्क प्रदान किये। जिससे कोरोना गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित हुआ और संक्रमण का खतरा भी कम हुआ। इस टीम में कोरोना वालेंटियर शील गुप्ता, दीपक हलवाई, राहुल ठाकुर, सजल पाण्डे, अभिषेक वर्मा, कान्हा गुप्ता उपस्थित रहे। विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत ग्राम मौहरी की मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की कोरोना वालेंटियर सबीहा बानो के द्वारा ग्रामीण जनों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। कोरोना वालेंटियर अनिल मिश्र संजयनगर काॅलरी में लगातार टीकाकरण कार्य, सेनेटाइजेशन, दवा वितरण में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कोरोना वालेंटियर दिलीप शर्मा चचाई द्वारा केशव माधव सेवा संस्थान के मार्गदर्शन में निःशुल्क मास्क वितरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अमदरी में मझौली चैराहे पर जन अभियान पररिषद के कोरोना वालेंटियर गोपिका तिवारी एवं रतीलाल सोनवानी के द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया गया, जिसमें बिना मास्क पहने वाहन चालकों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया एवं मास्क वितरण किया गया। कोरोना वालेंटियर प्रतिभा साहू, मुस्कान केवट, दुर्गावती सिंह द्वारा अपने ग्राम को कोरोना मुक्त करने हेतु दीवाल लेखन का कार्य कर जागरूक किया गया। पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में कोरोना वालेंटियर के रूप में चेतन गुप्ता, धर्मेन्द्र गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, संदीप गुप्ता, सबेंद्र पड़वार द्वारा लगातर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। वे जागरूक कर रहे हैं कि कोई घर से बाहर से न निकले, जरूरी हो तो ही घर से निकले तथा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के लोगांे को कोविड 19 टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com