-->

Breaking News

मध्यप्रदेश में प्रारम्भ होने लगी सेवा रसोई -रजनीश हरबंश सिंह “सुदुर आदिवासी क्षेत्र बालाघाट में पीड़ितों की कर रहे सेवा -बाजपेयी”

मध्यप्रदेश में प्रारम्भ होने लगी सेवा रसोई -रजनीश हरबंश सिंह 

“सुदुर आदिवासी क्षेत्र बालाघाट में पीड़ितों की कर रहे सेवा -बाजपेयी”

दैनिक मधुर इंडिया।संपादक प्रदीप मिश्रा।

 

भोपाल ।
मध्यप्रदेश के जिलो में सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई जी के द्वारा ज़ूम मीटिंग में दिये गये मार्ग दर्शन द्वारा राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी प्रभारी म प्र के निर्देशन में प्रदेश के मुख्य संगठक,पूर्व विधायक रजनीश हरबंश सिंह जी के कुशल नेतृत्व में संभागीय प्रभारी रमेश दिवेदी,मनोज भदौरिया के संचालन प्रदेश व ज़िले के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक जिलों में कोविड पीड़ित परिवार को सेवा रसोई पहुँचाने का कार्य प्रारम्भ हो रहा है । उक्त जानकारी देते हुये प्रभारी राष्ट्रीय सचिव श्री बाजपेयी ने बतलाया कि आज ज़िला बालाघाट सेवादल अध्यक्ष उनकी टीम के द्वारा सुदुर अंतिम छोर के व्यक्ति तक किरनापुर क्षेत्र के जंगली आदिवासी  ग्राम कोसमारा,कोसमदेही,अतरिया,मक्कू टोला,टडामटोला,मेंडरा,पेंडीतोला,सिर्री में निवास रत क़रीब 600 पीड़ित परिवार की सेवा रसोई के अंतर्गत चावल,दाल,पोहा,मास्क,सेनेटाईजर,साबुन,नमक,गुड़,सब्जी,आलू,प्याज़ का वितरण घर घर जाकर किया गया । राहत सामग्री का वितरण सेवादल के ज़िला अध्यक्ष सौरभ लौधी,उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंघनधुले,यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष जितेन्द्र मोनू भगत के नेतृत्व में सेवादल कार्यकर्ता कर रहे है ।
श्री बाजपेयी ने बतलाया कि प्रदेश अध्यक्ष रजनीश सिंह व ज़िला अध्यक्ष सौरभ लौधी ने जानकारी दी कोविड 19 से प्रभावित लोगों के लिये लाँकडाउन के उपरांत लगातार सेवादल सेवाकार्यों में जुटा हुआ है पीड़ित मानवता के सेवार्थ अब तक ज़िला अस्पतालों में 31 यूनिट रक्त दान भी किया जा चुका है इसके अलावा जिले के प्रत्येक ब्लाक़ो में प्रशासकीय निर्देशो का पालन करते हुये सेवा कार्य किया जा रहा है । रजनीश सिंह,संभाग प्रभारी रमेश दिवेदी,मनोज भदौरिया व सौरभ लौधी ने यह आरोप लगाया है कि शासन,प्रशासन द्वारा आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में लाकडाऊन के बाद सारे कामधंधे बंद हो जाने से भी भारी क़िल्लत है लोग दाने दाने के लिये मोहताज हो गये है।  बालाघाट रसोई सेवा,राहत सामग्री वितरण में ज़िला कांग्रेस सेवादल को जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजा सोनी,युवक कांग्रेस के प्रदेश कार्य,अध्यक्ष नितिन भोज,ज़िला अध्यक्ष रिकाब मिश्रा,प्रवक्ता विशाल बिसेन,छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल वासनिक,व्यापारी प्रकोष्ट नरेन्द्र अग्रवाल,मदन लाल अग्रवाल के सहयोग से उक्त सेवा रसोई राहत सामग्री वितरण का काम किया जा रहा है । इस सेवा रसोई में किरनापुर के सेवादल के महासचिव सुरेन्द्र ठाकरे,ब्लाक अध्यक्ष जगदीश पाँचे,ब्लाक पदाधिकारी ऋषि केश भास्कर,ओम् प्रकाश मरठे,राजेन्द्र बिसेन,तिलक पाँचे,ईशूलाल खरे,राहुल बिसेन,प्रफुल्ल नेवारे,संजय ठाकरे,लखन मानकर आदि साथी पारी पारी से जन सेवा रसोई घर घर जाकर पहुँचा रहें है ।

 

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com