कोरोना वालेंटियर अभियान अन्तर्गत वालेंटियर्स घर-घर जाकर टीकाकरण की दे रहे हैं समझाईश
कोरोना वालेंटियर अभियान अन्तर्गत वालेंटियर्स घर-घर जाकर टीकाकरण की दे रहे हैं समझाईश
अनूपपुर /रेखा चौधरी/ जिले
में चलाए जा रहे ‘‘मैं कोरोना वालंटियर’’ अभियान के अंतर्गत कोरोना
वालंटियर्स घर-घर पहुंचकर 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए
प्रेरित कर टीकाकरण हेतु अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाने की समझाईष दे रहे
हंै। वालंटियर्स टीकाकरण कैसे करें, इसकी भी जानकारी देने के साथ-साथ
मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, साबुन से बार-बार हाथ धोने व घर से अनावश्यक न
निकलने व वैक्सीन स्वयं लगवाएं व अपने परिचितों को भी ल
गवाएं की जानकारी भी दे रहे हैं। कोरोना वालंटियर्स टीम अमलाई कॉलरी द्वारा अपने कर्तव्यों का निस्वार्थ भाव से निर्वहन किया जा रहा है जिसमें अमलाई रेलवे स्टेशन पर वॉलिंटियर्स द्वारा यात्रियों की थर्मल टेस्टिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर पूरी कॉलोनियों में वालंटियर्स द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है और अमलाई मेन मार्केट में व्यापारियों को समझाइश दी जा रही है कि वे सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार व्यापार करें जैसे कि खुद भी मास्क लगाएं और अपने ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। जो लोग बिना मास्क लगाए सामान की खरीदी करने आ रहे हैं, उन्हें सामान बिल्कुल भी ना दिया जाए। इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु अनूपपुर जिले के विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेड़ियारास में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कोरोना वालेंटियर्स ने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताए।
गवाएं की जानकारी भी दे रहे हैं। कोरोना वालंटियर्स टीम अमलाई कॉलरी द्वारा अपने कर्तव्यों का निस्वार्थ भाव से निर्वहन किया जा रहा है जिसमें अमलाई रेलवे स्टेशन पर वॉलिंटियर्स द्वारा यात्रियों की थर्मल टेस्टिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर पूरी कॉलोनियों में वालंटियर्स द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है और अमलाई मेन मार्केट में व्यापारियों को समझाइश दी जा रही है कि वे सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार व्यापार करें जैसे कि खुद भी मास्क लगाएं और अपने ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। जो लोग बिना मास्क लगाए सामान की खरीदी करने आ रहे हैं, उन्हें सामान बिल्कुल भी ना दिया जाए। इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु अनूपपुर जिले के विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेड़ियारास में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं कोरोना वालेंटियर्स ने लोगों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताए।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com