विराट मंदिर के सामने मुक्तिधाम में हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने कलेक्टर के द्वारा किए गए कार्य की की सराहना
विराट मंदिर के सामने मुक्तिधाम में हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने किया निरीक्षण
विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष ने कलेक्टर के द्वारा किए गए कार्य की की सराहना
शहडोल / स्थानीय विराट मंदिर शहडोल के सामने मुक्तिधाम में
हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी,
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने अवलोकन किया। उन्होंने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य जनहितकारी एवं प्रेरणा स्त्रोत्र है। निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम में विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष को कलेक्टर डॉ० सतेन्द्र सिंह ने अवगत कराया कि मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार कार्य में वाहनों के आवागमन हेतु
10 फीट चौड़ी रोड बनाने के साथ-साथ टीन सेड बगीचा आधी बनवाया जाएगा। इसके साथ-साथ मुक्तिधाम के पीछे शौचालय तथा बोर आदि कराकर पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी एवं तहसीलदार श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला,
समाजसेवी श्री सूर्यकांत मिश्रा तथा श्री विभव पांडेय उपस्थित थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com