-->

Breaking News

शहडोल संभाग में नगर सेवा अभियान के अन्तर्गत समस्याओं का हो रहा निराकरण

 

शहडोल संभाग में नगर सेवा अभियान के अन्तर्गत समस्याओं का हो रहा निराकरण


शहडोल / कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर शहडोल संभाग के तीनों जिलों में नगर सेवा अभियान चलाया जा रहा हैं। नगर सेवा अभियान के अन्तर्गत  आज अनूपपुर जिले के नगर परिषद जैतहरी में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह सबंधित वार्ड प्रीतिनिधि एवं निकाय कर्मचारियों द्वारा वार्ड क्रमांक 09 में भ्रमण कर आम जन से संपर्क कर जनशिकायत का अवलोकन कर त्वरित निराकरण किया गया। साथ ही श्री सिंह के निर्देशानुसार वार्ड में विशेष साफ सफाई कार्य, ट्रेक्टर ट्राली से कचड़ा उठाव कार्य एवं कीटनाशक छिड़काव का कार्य कराया गया। इसी प्रकार शहडोल जिले के नगर सेवा अभियान नगर परिषद ब्यौहारी में गत दिवस बनसुकली चौक पास एवं पंचायती मंदिर वार्ड क्रमांक,8, में सैनिटाइजेशन नालियों की सफाई सड़क सफाई कचरे का उठाव एवं  निष्पादन का कार्य किया गया वार्ड 8 पंचायती मंदिर एवं हनुमानगंज घर के दवाई का छिड़काव कार्य कराया गया। इसी प्रकार शहडोल नगर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी द्वारा बाणगंगा मैदान का साफ-सफाई एवं वहां के नालियों का रखरखाव व्यवस्थित किया गया तथा घर-घर जाकर लोगों की परेशानियां सुनी गई। सभी कार्यों के साथ वार्ड के नागरिकों से द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में  लिया गया एवं उनकी शिकायतों का निराकरण भी किया गया। इसी प्रकार उमरिया के नगर सेवा अभियान अंतर्गत नगर परिषद् नौरोजाबाद में आज वार्ड नंबर 7 की नालियों की साफ-सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कार्य, एवं गाजर घास कटाई कार्य कराया जा रहा है।

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com