-->

Breaking News

विभागीय अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ साथ जुड़ी हुई समितियों का कराएं वैक्सीनेशन- कलेक्टर वायुदूत बनकर सभी लगाएं एक पेड़ और पर्यावरण संतुलन में निभाए सहभागिता- कलेक्टर समय-सीमा की बैठक संपन्न

 

विभागीय अधिकारी अपने कर्मचारियों के साथ साथ जुड़ी हुई समितियों का कराएं वैक्सीनेशन- कलेक्टर

वायुदूत बनकर सभी लगाएं एक पेड़ और पर्यावरण संतुलन में निभाए सहभागिता- कलेक्टर

समय-सीमा की बैठक संपन्न


शहडोल / कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत कराएं। उन्होंने कहा कि जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ पीडीएस की राशन दुकानों में विक्रेता के साथ साथ राशन लेने आने वाले सभी कार्डधारी वैक्सीनेशन कराएं, इसके लिए खाद्यान्न देने के पूर्व उनका टीकाकरण कार्ड अवश्य  रूप  से जांच किया जाए। इसी प्रकार सहकारी समिति, क्रेडिट कार्ड धारी, मछुआरों, किसान मित्र, कृषको, श्रमिकों, वन समिति के सदस्यों तथा स्व-सहायता समूह एवं ठेकेदारों के अधीनस्थ कार्य करने वाले श्रमिकों, क्रेशर मशीनों में कार्य करने वाले मजदूर, मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूर सभी का वैक्सीनेशन कराने के लिए एक कार्य योजना बनाकर अधिक से अधिक व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराएं। उक्त निर्देश आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने समय-सीमा की बैठक में दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अगली समय-सीमा की बैठक में सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की वैक्सीनेशन की स्थिति का डेटाबेस लेकर आए, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग के मैदानी कार्यकर्ता अभी पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड नहीं हो पाए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हर ब्लॉक में 5-5 पंचायतें एवं क्षेत्र में दो-दो बार चिन्हित कर 18 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए 2 दिन पूर्व से ही प्रचार प्रसार, मुनादी कराने के साथ-साथ संगोष्ठी बैठक करके उन्हें समझाइश देते हुए वैक्सीनेशन कार्य करवाए।  बैठक में कलेक्टर ने जिले के सभी विभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि अपने अनुभव स्तर पर सरपंच, उपसरपंच, पंच, सचिव एवं रोजगार सहायक तथा मैदानी कार्यकर्ताओं आदि की बैठक लेकर उन्हें वैक्सीनेशन करवाने की समझाइश दें। साथ ही सेक्टर अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ग्राम स्तरीय टीम मतदाता सूची लेकर जो व्यक्ति वैक्सीनेशन नहीं कराए हैं, उन्हें चिन्हित कर उनका वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार दिव्यांगजन का भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं तथा वैक्सीनेशन के पश्चात उनका अनुसरण भी करें।    बैठक में कलेक्टर ने पर्यावरण प्रदूषण के लिए संतुलन स्थापित करने के उद्देश्य से अभिनव कार्यक्रम अंकुर कार्यक्रम की शुरुआत की है, इसके अंतर्गत सभी वायुदूत बनकर रजिस्ट्रेशन कराएं और एक पेड़ अवश्य लगाएं। सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा कर्मचारी, नागरिक स्वयंसेवी संस्था सभी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाएं तथा दूसरों को इस हेतु प्रोत्साहित करें और इस कोरोना काल में पर्यावरण संतुलन स्थापित कर ऑक्सीजन की उपलब्धता वायुमंडल में बढ़ाना सुनिश्चित करें। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने वनाधिकार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करें उनके अनुभाग क्षेत्र में एक भी प्रकरण लंबित ना रहे, उसे डीएलसीसी में भिजवा ना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य विभाग के उप स्वास्थ्य केंद्रों की सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि 1 सप्ताह के अंदर सभी एनआरसी में बेड पूर्ण रूप से भरे जाएं। साथ ही उसकी रिपोर्ट भी भिजवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने तहसीलदार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गोहपारू को निर्देशित किया कि खन्नौधी सहकारी समिति के पास का अतिक्रमण आज ही हटवाए और मनरेगा चबूतरा भी बनवाना सुनिश्चित करें।   बैठक में कलेक्टर ने गौशाला निर्माण, चालू एवं बंद हैंड पंप, स्वच्छता परिसर, जिले में बिजली, आपूर्ति खाद्यान्न का उठाव परिवहन एवं भुगतान एवं जिले में खाद की उपलब्धता की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जिला आयुष अधिकारी को निर्देशित किया कि आयुर्वेद एवं आयुष के चिकित्सक जिन ग्रामों में कोरोना के पॉजिटिव केस निकल रहे हैं वहां कांटेक्ट ट्रेसिंग कर काढ़ा बटवाने के साथ-साथ वैक्सीनेशन के लिए भी प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें। बैठक में कलेक्टर ने जिला समन्वयक जन अभियान परिषद के श्री विवेक पांडेय को निर्देशित किया कि अपनी पूरी टीम के साथ एवं कोरोना वॉलिंटियर के साथ इस अंकुर कार्यक्रम में जुड़ कर अधिक से अधिक पेंड लगवाना सुनिश्चित करें।   बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मेहताब सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री आर०पी० झारिया, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संजीव कुल्हारे, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग श्री प्रदीप खरे, कार्यपालन यंत्री एमपीवी श्री आर०सी० पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० एम.एस. सागर, खनिज अधिकारी सुश्री फरहाद जहां, डीपीसी डॉ० मदन त्रिपाठी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री एम.एस. अंसारी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ० अंशुमन सोनारे सहित जिले के अन्य विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com