-->

Breaking News

कलेक्टर ने विराट मंदिर के सामने स्थित मुक्तिधाम का किया निरीक्षण मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार हेतु शासकीय भूमि का कराया नाप जोख

कलेक्टर ने विराट मंदिर के सामने स्थित मुक्तिधाम का किया निरीक्षण

मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार हेतु शासकीय भूमि का कराया नाप जोख


शहडोल- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने विराट मंदिर के पास स्थित मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अपने समक्ष की शासकीय भूमि का नाप जोख कराते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को निर्देशित किया कि प्राइवेट भूमि धारकों की भूमि उनके समक्ष नाप जोख करा कर शेष अतिक्रमण युक्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने एजीएम एमपीआरडीसी को निर्देशित किया कि मुख्य मार्ग से लगी 10 फिट जमीन का समतलीकरण कराकर व्यवस्थित बनाएं। साथ ही एमपीईबी के अधिकारी इलेक्ट्रिक पोल के स्टेप वायर को व्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें। जिससे आवागमन में सुविधा हो।

 आज निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुक्तिधाम से लगी प्राइवेट भूमि के भूमि स्वामी श्री राम कृपाल बर्मा को बुलाकर उनकी लगभग 40 डिसमिल जमीन को अपने समक्ष फीता लगवाकर नपवाया। साथ ही कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि मुक्तिधाम की शासकीय भूमि को जेसीबी लगाकर साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाएं तथा आसपास की झाड़ी आदि हट जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि लगभग 10 फीट के पोल चैन लिंक आदि लगाकर मुक्तिधाम के जमीन को सुरक्षित करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के नगर पालिका अध्यक्ष शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री शेर सिंह मीणा, उप पुलिस अधीक्षक श्री बी०डी० पांडेय, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एस. कुल्हारे, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी श्री मनोज द्विवेदी, एजीएम एमपीआरडीसी श्री मुकेश बेले, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुश प्रसाद शुक्ला एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित राजस्व विभाग अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नगरपालिका का अमला उपस्थित था।

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com