-->

Breaking News

बाढ़ एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु पूर्व तैयारी रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देष पुल, पुलियों, रपटों पर संकेतक लगाने की पीडब्ल्यूडी को हिदायत

 

बाढ़ एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु पूर्व तैयारी

रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देष


पुल, पुलियों, रपटों पर संकेतक

लगाने की पीडब्ल्यूडी को हिदायत


अनूपपुर / रेखा चौधरी/ कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने वर्षा ऋतु में बाढ़ एवं अतिवृष्टि जैसी आपदाओं से निपटने के लिए पहले से पूर्ण तैयारी रखने के अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जनपद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को कड़े निर्देष दिए हैं। कलेक्टर ने यह निर्देष आज यहां बाढ़ आपदा राहत की तैयारियों के संबंध में ली गई बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मांगीलाल सोलंकी समेत जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, तहसीलदार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि इन आपदाओं के परिणामस्वरूप कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं तथा मूलभूत सुविधाएं भी प्रभावित होती हैं। इसलिए इस प्रकार की आपदाओं से उत्पन्न होने वाली समस्याओं का एक सुनियोजित तरीके से निराकरण करने के लिए पहले से ही ब्यूह रचना कर ली जाए।   कलेक्टर ने कहा कि नदी एवं नालों के पास रहने वाले लोगों के स्थानों, जलभराव के स्थानों को पहले से चिन्हित कर लिया जाए। जिला स्तर से लेकर तहसील स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर वहां आवष्यक सेवाओं से जुड़े अधिकारियों, मैदानी कर्मचारियों के नम्बर संधारित किए जाएं तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी हमेषा अपने मोबाइल चालू रखें। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को अपने क्षेत्र से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठकें लेकर बाढ़ एवं अतिवृष्टि की दषा में इनसे निपटने की पूर्व तैयारी करने के निर्देष दिए।  कलेक्टर ने बारिष के दौरान दवाइयों एवं डाॅक्टर एवं पैरामेडीकल स्टाफ की उपलब्धता सुनिष्चित करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए, ताकि जरूरत के समय आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए परेषान ना होना पड़े। आपने पहले से मवेषियों का टीकाकरण कराने के पषुपालन विभाग को निर्देष दिए। आपने पुल-पुलियों एवं रपटों पर संकेतक लगाने के लोक निर्माण विभाग को निर्देष दिए और बारिष में पुल, पुलियों रपटों के ऊपर से जल बहाव के दौरान आवागमन को रोकने की व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि बाढ़ अथवा अतिवृष्टि के दौरान विषम परिस्थितियां उत्पन्न होने पर नजदीकी थानों को तुरंत सूचना दे दी जाए, ताकि पुलिस बल की व्यवस्था की जा सके। 


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com