-->

Breaking News

रेल मंत्री गौड़ा की सम्पत्ति 5 माह में 10.47 करोड़ रुपए बढ़ी

नई दिल्ली: एसोसिएशन फॉर डैमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (ए.डी. आर.) ने मंत्रियों की सम्पत्ति को लेकर हाल ही में किए गए अध्ययन में कहा है कि केन्द्र में मंत्री बनने के बाद सबसे अधिक सम्पत्ति गौड़ा की बढ़ी है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी कुल सम्पत्ति 9.88 करोड़ होने की घोषणा की थी जो अब बढ़कर 20.35 करोड़ रुपए की हो गई है।

राधाकृष्णन की सम्पत्ति लोकसभा चुनाव के दौरान 4.09 करोड़ रुपए थी जो अब बढ़कर 7.07 करोड़ रुपए हो गई है। मोदी सरकार के मंत्रियों में सबसे अधिक सम्पत्ति रखने वाले अरुण जेतली की लोकसभा चुनाव के दौरान कुल जायदाद 113.02 करोड़ रुपए थी जो अब बढ़कर 114.03 करोड़ रुपए हो गई है। वह केन्द्रीय मंत्रियों में सबसे अमीर बने हुए हैं।  इसके विपरीत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी सम्पत्ति 17.55 करोड़ रुपए के होने की घोषणा की थी जो अब घटकर 13.65 करोड़ रुपए रह गई है।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवद्र्धन की सम्पत्ति इस दौरान 2.82 करोड़ रुपए से घटकर 1.54 करोड़ रुपए रह गई। पंजाब से शिरोमणि अकाली दल का प्रतिनिधित्व करने वाली खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल की कुल सम्पत्ति 108.31 करोड़ रुपए है जबकि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान की कुल सम्पत्ति 95.71 लाख रुपए है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com