-->

Breaking News

पत्रकारों से बोले पीएम मोदी, आपसे दोस्ताना संबंध रहा है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय बीजेपी दफ्तर में पत्रकारों से मुलाकात कर रहे हैं। दिवाली मंगल मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई पत्रकारों को न्योता दिया गया था। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद हैं। पीएम ने कहा कि पत्रकारों से मेरा बहुत दोस्ताना संबंध रहा है। उन्होंने स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया का आभार व्यक्त किया। मोदी का संबोधन जारी है।

बीजेपी दफ्तर पर दिवाली मंगल मिलन कार्यक्रम रखा गया है जिसमें मीडिया को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में मोदी तमाम पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं। मोदी और अमित शाह के अलावा इस कार्यक्रम में पार्टी के कुछ सांसद, चार मंत्री और संसदीय बोर्ड के सदस्य भी शामिल हैं।

यहां 400-500 पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। इनमें कई मीडिया संस्थानों के संपादक भी शामिल हैं। मोदी के विदेशी दौरों समेत ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिन पर पत्रकार पीएम मोदी से सवाल कर उनका नजरिया जानना चाहते हैं। आज पत्रकारों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 26 अक्टूबर को एनडीए के सांसदों को डिनर देंगे। ये दोनों कार्यक्रम दिवाली मिलन समारोह के तहत आयोजित किए जा रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com