-->

Breaking News

ब्लैक मनी पर बोले अमर सिंह- 'पहले तय हो कालेधन की परिभाषा'

जोधपुर: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा कि देश में काले धन को लेकर बहुत बात हो रही है लेकिन इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि काला धन है क्या।

एक निजी समारोह में शामिल होने शहर पहुंचे सिंह ने जोधपुर हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे लिए काले धन का मतलब है कि जो धन अघोषित है या जिस पर कर नहीं दिया गया है। लेकिन जिंदल, बिड़ला आदि जैसे कई घराने हैं जिनके कारेाबार अन्य देशों में भी फैले हैं और उन्होंने अपना पैसा वहां बैंकों में जमा कर रखा है। उस धन को कालाधन कैसे कहा जा सकता है।’ उन्होंने कहा कि सबसे पहले काले धन को परिभाषित किया जाना चाहिए।

अमर सिंह को सपा की मदद से उत्तर प्रदेश से राज्यसभा में भेजे जाने की अटकलें चल रहीं हैं जिन्हें सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव से उनकी मुलाकात के बाद हवा मिली। हालांकि इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं करते हुए उन्होंने दार्शनिक अंदाज में कहा, ‘कौन जानता है कि कल क्या होने वाला है।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com