-->

Breaking News

शशि थरूर ने की पृथ्वीराज चव्हाण की तारीफ

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भले ही राज्य में कांग्रेस को सफलता नहीं दिला सके हों लेकिन चव्हाण की पार्टी के नेता शशि थरूर विधानसभा चुनाव में उनकी व्यक्तिगत जीत को लेकर खुश हैं।

थरूर ने ट्वीट किया, ‘पृथ्वीराज चव्हाण को यह साबित करने के लिए बधाई कि सिद्धांतों, ईमानदारी वाला और अंग्रेजी भाषा में शिक्षा प्राप्त करने वाला व्यक्ति भी चुनाव जीत सकता है।’ कराड से पहली बार विधानसभा चुनावों में किस्मत आजमाने वाले चव्हाण ने सात बार के विधायक और कांग्रेस के बागी नेता विलास पाटिल उंदलकर को 14,000 से अधिक मतों के अंतर से हराया।

हालांकि चुनाव में पार्टी का नेतृत्व करते हुए वह सत्ता में काबिज रहने में विफल रहे और अगली सरकार भाजपा की अगुवाई में बनने के आसार हैं।

कांग्रेस में एक वर्ग का मानना है कि ईमानदार छवि के बावजूद चव्हाण के ‘गैर-राजनीतिक’ रवैये ने पार्टी को लाभ पहुंचाने के बजाय नुकसान ज्यादा पहुंचाया है।

थरूर ने एक और ट्वीट में टिप्पणी की कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में लोकसभा चुनावों के मुकाबले 23 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और उन्हें भरोसा है कि पार्टी का पुनरत्थान शुरू हो रहा है। पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव परिणामों को लेकर मनोबल गिराने की कोई जरूरत नहीं है और अब कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com