-->

Breaking News

सेना ने POK में नष्ट किए 19 आतंकी शिविर

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में चल रहे 19 आतंकी कैंप नष्ट कर दिए हैं। इस बीच रिपोर्ट यह भी है कि लगभग 2000 आतंकी पाकिस्तान के विभिन्न कैंपों में ट्रेनिंग लेने के बाद घुसपैठ की तैयारी में हैं। यह रिपोर्ट खुद सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने रक्षा मंत्री अरुण जेटली को सौंपी है। इस बीच पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र की शरण में पहुंच गया है और उससे कश्मीर मामले में दखल की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को फोन करके यह अनुरोध किया है। वहीं पाक सेना की ओर से गोलाबारी रविवार को भी जारी रही।

जनरल सुहाग ने रिपोर्ट में कहा है कि सीमा पर जारी गोलाबारी के बीच भारतीय सेना ने कई आतंकियों को भी मार गिराया है। वहीं पाकिस्तान ने कुछ कैंप बंद कर दिए हैं, जबकि 19 कैंपों को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है। पाक सेना की ओर से रविवार को भारतीय चौकियों को फिर निशाना बनाया गया। पाक ने अखनूर सेक्टर के परगवाल व जूनिया सेक्टर की भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की। इसके साथ ही इसी क्षेत्र की जमन बेला, रायपुरा, मालिउध, चक फगवाड़ी, देवरा और हिमारपुर कोना क्षेत्र की चोकियों पर भी जबर्दस्त फायरिंग की। भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

संयुक्त राष्ट्र ने फिर नकारा

इस बीच खबर है कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मून ने पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज की कश्मीर मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग को एक बार फिर नकार दिया है। गैरतलब है कि अजीज ने रविवार रात बान की मून से फोन पर बात की और भारत के साथ नियंत्रण रेखा, अंतरराष्ट्रीय सीमा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मात्र भारत के असहयोग के चलते संयुक्त राष्ट्र को मध्यस्थता करने में संकोच नहीं करना चाहिए। गौरतलब है कि इससे पहले 11 अक्टूबर को भी अजीज ने उन्हें पत्र लिखकर संयुक्त राष्ट्र से दखलंदाजी करने के लिए कहा था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com