-->

Breaking News

विश्व कप 2015 के स्टार दूत बने कोहली

दुबई : भारत के विराट कोहली भी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप के स्टार दूतों में शामिल हो गए हैं । कोहली, आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जानसन, हरफनमौला शेन वाटसन, न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम और श्रीलंका के कुमार संगकारा को विश्व कप का दूत बनाया गया है ।ये सभी खिलाडी विश्व कप की तैयारी के दौरान और टूर्नामेंट के समय भी अपना सहयोग देंगे । ये आईसीसी के कारपोरेट सोश्यल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम और अन्य प्रचार कार्यक्रमों का भी हिस्सा होंगे ।

भारत की 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कोहली ने कहा , आईसीसी का दूत चुना जाना फख्र की बात है । मैं आईसीसी को इस सम्मान के लिये धन्यवाद देता हूं । क्रिकेटर के तौर पर मैं जमीनी स्तर पर इस खेल का प्रचार करना चाहता हूं और इस मौके को दुनिया भर में इस काम को अंजाम देने का बेहतरीन मंच मानता हूं ।आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जानसन ने कहा ,मैं एक दूत के रूप में विश्व कप से जुडकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं । मैं इस बेहतरीन टूर्नामेंट के प्रचार के लिये हरसंभव मदद करने को तत्पर हूं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com