26/11 की 6ठी बरसी पर बोले पीएम मोदी, 'आतंकवाद को उखाड़ फेंकने के लिए भारत प्रतिबद्ध'
काठमांडू : 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने नेपाल के काठमांडू
पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क बैठक में शामिल होने से पहले आज
26/11 मुंबई आतंकी हमले की 6ठी बरसी पर हमले में मारे गए लोगों को
श्रद्धांजलि दी तथा लोगों की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले
सुरक्षाकर्मियों को नमन किया। मोदी ने आतंकवाद से लड़ने और समाज से इसे
उखाड़ फेंकने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया।
18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में शामिल होने यहां पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, हम 2008 में आज के दिन हुए भयावह आतंकी हमलों को याद करते हैं तथा जान गंवाने वाले निर्दोष स्त्री-पुरूषों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम उन वीर सुरक्षाकर्मियों को नमन करते हैं जिन्होंने उस दिन अनेक जिन्दगियों की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। वे हमारे असली नायक हैं। आज का दिन आतंकवाद की बुराई से मिलकर लड़ने और इसे समाज से उखाड़ फेंकने की हमारी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करने का है।
पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों द्वारा 26 नवंबर 2008 को मुंबई में किए गए बड़े आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे। दुनियाभर में इस आतंकी कृत्य की व्यापक निन्दा हुई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हम उन वीर सुरक्षाकर्मियों को नमन करते हैं जिन्होंने उस दिन अनेक जिन्दगियों की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। वे हमारे असली नायक हैं। आज का दिन आतंकवाद की बुराई से मिलकर लड़ने और इसे समाज से उखाड़ फेंकने की हमारी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करने का है।
पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों द्वारा 26 नवंबर 2008 को मुंबई में किए गए बड़े आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे। दुनियाभर में इस आतंकी कृत्य की व्यापक निन्दा हुई थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com