-->

Breaking News

सेंसेक्स पहली बार 28000 के पार

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स पहली बार बुधवार को 28,000 से ऊपर चला गया। हालांकि पिछले 12 ट्रेडिंग सेशंस की तेजी के बाद प्रॉफिट बुकिंग के चलते इंडेक्स इस लेवल से नीचे बंद हुआ। फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली के रिफॉर्म की रफ्तार वाले बयान के बाद ट्रेडर्स ने प्रॉफिट बुकिंग की।

पिछले दो हफ्ते में सेंसेक्स 1,917 प्वाइंट्स चढ़ चुका है। बेंचमार्क इंडेक्स बुधवार को शुरुआती ट्रेड में 28,010.39 के लाइफ टाइम हाई लेवल तक चला गया था। हालांकि ट्रेडिंग बंद होने से कुछ समय पहले मोमेंटम कमजोर हुआ और सेंसेक्स 55.5 प्वाइंट्स यानी 0.2 पर्सेंट ऊपर 27,915.88 पर रहा। निफ्टी भी 14.15 प्वाइंट्स यानी 0.17 पर्सेंट चढ़कर 8,338 पर रहा। दोनों ही इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल पर रहे।

दिल्ली में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के इंडिया इकनॉमिक समिट में जेटली ने 'बिग बैंग' रिफॉर्म की जल्दबाजी को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे सुधार में कोई गलती हुई तो उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। इससे सरकार का एजेंडा पटरी से उतर सकता है।

सेंसेक्स में आखिर के 1,000 प्वाइंट्स की बढ़ोतरी सिर्फ 5 ट्रेडिंग सेशंस में हुई है। निफ्टी भी लगातार छठे दिन चढ़कर बंद हुआ। एफआईआई ने बुधवार को 1,031 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशंस ने 1,204 करोड़ की बिकवाली की। इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन सोमवार को एफआईआई ने 1,459.30 करोड़ के शेयर खरीदे थे, जबकि मंगलवार को मुहर्रम पर मार्केट बंद था। फंड मैनेजरों और ब्रोकरों का कहना है कि अगर मार्केट में गिरावट आती है तो वह कुछ समय ही चलेगी क्योंकि इंटरेस्ट रेट में कमी की उम्मीद बढ़ रही है।

इस बारे में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीएमडी मोतीलाल ओसवाल ने कहा, 'दिसंबर में रेट कट की आस पर मार्केट की दिशा तय होगी।' वहीं एक्सिस म्यूचुअल फंड के इक्विटी हेड पंकज मोरारका ने कहा, 'क्रूड ऑयल के दाम कम होना, जापान की सॉफ्ट मॉनेटरी पॉलिसी और भारत में रिफॉर्म ये सभी मार्केट के लिए पॉजिटिव हैं।'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com