-->

Breaking News

पहली बार सचिन के घर पत्रकार बनकर गई थीं अंजलि

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर ने आज अपनी आत्मकथा का विमोचन किया। मंच पर बेटी सारा तेंदुलकर की मौजूदगी में सचिन ने अपनी किताब प्लेइंग इट माई वे की पहली कॉपी कोच रमांकांत आचरेकर को सौंपी। समारोह में भारतीय क्रिकेट के दो दौर के दिग्गज मौजूद थे। क्रिकेट के सभी प्रारूपों से पिछले साल संन्यास ले चुके इस दिग्गज खिलाड़ी ने विमोचन कार्यक्रम से कुछ देर पहले किताब की पहली प्रति अपनी मां को भेंट की। इस तस्वीर को ट्वीटर पर साझा किया।

पहले जहां मंच पर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और दिलीप वेंगरसरकर ने सचिन पर चर्चा की। वहीं बाद में सचिन खुद मंच पर आए और उनके साथ थे फेब फोर के बाकी 3 क्रिकेटर। सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण। टेस्ट क्रिकेट में करीब 40 हजार रन बनाने वाले इन दिग्गजों ने एक दशक से ज्यादा समय तक टीम इंडिया के लिए एक साथ क्रिकेट खेला। ऐसे में किस्सों की कमी नहीं थी। शुरुआत की पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने।

सौरव के एक बाउंसर का सचिन के पास भी जवाब था। टीम होटल में एक ही कमरे में रहने वाले सचिन और सौरव ने टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक ओपनिंग भी साथ की। ऐसे में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ एक मुकाबले में कैसे सौरव को शोएब की बाउंसर खेलने के लिए मजबूर किया, सचिन ने ये खुलासा किया।

सचिन के करियर शुरु करने के 7 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज करने वाले राहुल द्रविड़ ने भी अपने पहले टेस्ट को याद किया जब सचिन के साथ खेलते हुए वो नर्वस नजर आए। वेरी वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण ने वो किस्सा सुनाया जब सचिन ने ऑस्चट्रेलिया में चोट के चलते एक भी कवर ड्राइव नहीं खेला।

क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाले इन दिग्गजों ने भारतीय क्रिकेट का एक युग जिया है और सचिन की किताब के बहाने ही सही एक बार फिर एक मंच पर नजर आए और फैंस के जहन में फिर पुराने यादें ताजा कर दी।

ग्रेग चैपल पर बोले सचिन

सचिन ने कहा कि चैपल के दौरान ड्रेसिंग रूम में माहौल निगेटिव था। राहुल द्रविड़ ने सवाल से बचते हुए कहा कि वो बुरा दौर था, लेकिन 7 साल बाद और भी बातें याद करने के लिए हैं। सौरव गांगुली ने इसे सबसे बुरा दौर बताया। लक्ष्मण ने भी अपनी बातें दोहराईं।

अंजलि ने किया खुलासा

इस मौके पर सचिन की पत्नी अंजलि ने बताया कि वह पहली बार सचिन के घर पत्रकार बनकर गई थीं। अंजलि ने बताया कि सचिन ने कहा कि लड़की के लिए मेरे घर आना मुश्किल होगा। तुम पत्रकार बनकर आ सकती हो। इसलिए मैं पत्रकार बनकर पहली बार सचिन के घर गई। अंजलि ने यह भी बताया कि सचिन से पहली मुलाक़ात के दौरान उन्होंने नारंगी रंग की जो टी-शर्ट पहनी थी, वो आज भी उनके पास है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com