-->

Breaking News

पूर्व पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा का निधन, शाम 4 बजे अंतिम संस्कार

मुंबई। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और यूपीए सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे मुरली देवड़ा का निधन हो गया है. सोमवार सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर उन्होंने मुंबई स्थित अपने निवास में आखिरी सांस ली. मुरली देवड़ा पिछले काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे. आज शाम 4 बजे मुरली देवड़ा का मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिवंगत मुरली देवड़ा को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी और देवड़ा परिवार के लिए संवेदनाएं जताईं.
 
77 साल के मुरली देवड़ा करीब पांच दशक तक केंद्रीय राजनीति में सक्रिय रहे. मुरली देवड़ा राज्यसभा सांसद थे. गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले मुरली देवड़ा का निधन पार्टी के लिए निश्चित तौर पर एक बड़ा नुकसान है. अपने लंबे राजनीतिक अनुभव की वजह से मुरली देवड़ा को मुंबई कांग्रेस का भीष्म पितामह कहा जाता था और यकीनन कांग्रेस के लिए मुरली देवड़ा की भरपाई करना मुश्किल होगा.

मुरली देवड़ा ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1968 में की थी जब वह मुंबई में पार्षद चुने गए. 1977 में शिवसेना की मदद से मुरली देवड़ा मुंबई के मेयर चुने गए. हालांकि 1980 में वह दक्षिण मुंबई से लोकसभा का चुनाव हार गए लेकिन इसी सीट पर 1984 और 1989 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की. 2004 में मुरली देवड़ा को कांग्रेस ने राज्यसभा से सांसद बनाया. 2006 में मुरली देवड़ा को यूपीए सरकार में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री बनाया गया. 2011 तक मुरली देवड़ा केंद्र में कॉरपोरेट मामलों के मंत्री थे.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com