अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मान
भोपाल : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाष नारायण सारंग ने 9 नवम्बर को भोपाल के नेवरी मंदिर में आयोजित हुए विधवा-विदुर, विकलांग एवं 35 वर्ष से अधिक उम्र के युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन के पश्चात् कार्यक्रम के आयोजन में लगे पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सम्मान के अवसर पर कहा कि कायस्थ महासभा ने समाज में अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किए हैं, जिसे अन्य समाजों ने भी अपनाया है। उन्होंने कायस्थ महासभा द्वारा देष में सर्वप्रथम आयोजित किये गये युवक-युवती परिचय सम्मेलन की बात भी बताई जिसके बाद अन्य समाजों ने भी ऐसे कार्यक्रमों को प्रारंभ किया। श्री कैलाष नारायण सारंग ने कहा कि 9 नवंबर को आयोजित देष के पहले विधवा, विदुर, विकलांग एवं 35 वर्ष से अधिक उम्र के युवक-युवती परिचय सम्मेलन एक अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम है और महासभा द्वारा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज के इस वर्ग के जीवन में खुषियां लाने का अभिनव प्रयास है। उन्होंने इस अवसर पर विषेष तौर से महासभा के मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव, महामंत्री श्री ब्रजेष श्रीवास्तव, भोपाल जिला अध्यक्ष महेंद्र श्रीवास्तव, महामंत्री श्रीमती अंजली खरे एवं कार्यालय मंत्री श्री सुरेष श्रीवास्तव को शाल प्रदान कर सम्मानित किया एवं इनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।
कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती शीला भटनागर ने मध्य भारत प्रांत के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की प्रषंसा करते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में एक सफल कार्यक्रम के आयोजन को संभव किया जा सका है। उन्होंने महासभा के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी की कर्मठता एवं त्याग से समाज के कई वर्गों के जीवन में खुषियां लाने के प्रयास प्रषंसनीय हैं। उन्होंने युवक-युवती परिचय सम्मेलन की संयोजिका एवं प्रदेष महामंत्री श्रीमती अंजली खरे को विषेष तौर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके कारण बड़ी मात्रा मे युवक-युवतियों के बायो डाटा को एकत्रित कर सम्मेलन के समय उपलब्ध करा कर विवाह हेतु उपयुक्त युवक-युवतियों और समाज के लोगों तक पहुंचाया गया।
कायस्थ महासभा पदाधिकारी एवं सदस्यों के सम्मान समोराह के अवसर पर मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे जिले के सदस्य वास्तविक सम्मान एवं प्रषंसा के हकदार हैं। कायस्थ महासभा ने समाज की जागरूकता के लिए सदैव प्रयास किये हैं। इसी क्रम में एक नये विषय ‘‘विधवा-विदुर, विकलांग एवं 35 वर्ष से अधिक’’ उम्र के युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन को चुनकर इसकी सफलता के लिए आगे बढ़ने का कार्य किया। प्रारंभ में कई अनिष्चितताएं एवं चुनौतियां थीं कि इस कार्यक्रम को सफल कैसे बनाया जाये? परंतु कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों सदस्यों की मेहनत, लगन और त्याग से देष के पहले अनूठे कार्यक्रम को मूर्त प्रदान किया है। इस सम्मेलन में देष भर से दो हजार से अधिक युवक-युवतियों के बायोडाटा प्राप्त हुए और एक हजार से अधिक युवक-युवतियों ने परिचय सम्मेलन में अपनी उपस्थिति सुनिष्चित कराई। इस अवसर पर उन्होंने श्रीमती शीला भटनागर, श्रीमती अंजली खरे, श्री ब्रजेष श्रीवास्तव, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री सत्येन्द्र खरे, श्री सुरेष श्रीवास्तव के साथ सभी के सहयोग की सराहना की।
सम्मान समारोह में कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाष नारायण सारंग एवं राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमती शीला भटनागर ने मध्य भारत प्रांत के पदाधिकारियों सहित 60 लोगों को सम्मानित किया एवं प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) प्रदान कर शुभकामनाएं दी। पूर्व में कार्यक्रम का शुभारंभ कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाष नारायण सारंग एवं पदाधिकारियों ने भगवान चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्षन प्रदेष महामंत्री श्री ब्रजेष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। स्वागत भाषण भोपाल जिला अध्यक्ष श्री महेंद्र श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com