-->

Breaking News

जमीन सौदे में रॉबर्ट वाड्रा ने कमाए 44 करोड़ रुपए: कैग

नई दिल्ली : हरियाणा में जमीन सौदे के घोटाले में फंसे यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हरियाणा सरकार की सहमति के चलते रॉबर्ट वाड्रा ने कानूनों से खिलवाड़ करते हुए जमीन सौदे में 44 करोड़ रुपए कमाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि वाड्रा ने खरीदी गई जमीन को जल्दी ही बेचकर जो मुनाफा लिया, हरियाणा सरकार ने वाड्रा से उसे भी वसूलने की कोशिश नहीं की।

कैग ने अपनी पहली ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा है कि हरियाणा में भूपिंदर सिंह हुड्डा के कार्यकाल में वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड को एक कमर्शल कॉलोनी विकसित करने की अनुमति दी गई, जबकि उनके कोष में केवल एक लाख रुपए ही थे। रिपोर्ट में कहा गया है, 'सरकार ने कॉलोनाइजर की आर्थिक क्षमता के पक्ष को नजरअंदाज किया।'
रिपोर्ट के मुताबिक वाड्रा की कंपनी ने जो जमीन कॉलोनी बनाने के लिए खरीदी थी, उसे जल्दी ही 43.66 करोड़ रुपए के मुनाफे के साथ 58 करोड़ में डीएलएफ यूनिवर्सल को बेच दिया।

कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि जमीन सौदे की शर्त के हिसाब से वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी को अपने पास केवल 2.15 करोड़ रखने थे और बाकी मुनाफा सरकार के खाते में जमा कराना था। जमीन खरीद के सौदे में वाड्रा की कंपनी ने कुल मिलाकर 14.3 करोड़ रुपए खर्च किए, इनमें 7.5 करोड़ जमीन की खरीद में, 6.84 करोड़ सिक्यॉरिटी और लाइसेंस फीस पर खर्च किए। रिपोर्ट में कहा गया है कि हुड्डा सरकार को यूपीए अध्यक्ष के दामाद से 41.5 करोड़ रुपए वसूल करने चाहिए थे।

ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा गया है, 'समझौते के हिसाब से वाड्रा की कंपनी प्रॉजेक्ट विकसित करने के बाद 2.15 करोड़ के मुनाफे से उसे बेच सकती थी, लेकिन स्काइलाइट ने जल्दी ही लाइसेंस डीएलएफ को बेच दिया और उससे कमाई रकम को भी सरकार के खाते में जमा नहीं किया।'

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com