म्यांमार में आज बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे मोदी
नेपीताओ (म्यांमार) :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी म्यांमार के दौरे पर हैं। आज दौरे का दूसरा दिन
है और आज ही पीएम मोदी आसियान देशों के सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे,
लेकिन इससे पहले और बाद में उनका बेहद व्यस्त कार्यक्रम है, जिसमें कई
देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिलना अहम है। ये सभी मुलाकातें म्यांमार
इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होनी हैं। मोदी आज ही 12वें भारत-आसियान
सम्मेलन के दौरान दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के साथ बहुपक्षीय बातचीत भी
करेंगे। इस बैठक के दौरान क्षेत्र में विवादास्पद दक्षिण चीन समुद्र समेत
आर्थिक सुधार और सुरक्षा जैसे मुद्दो पर बातचीत होने की संभावना है। मोदी
आसियान नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।
सम्मेलन से पहले आज सुबह 8.30 बजे मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री हाजी मोहम्मद नजीब से मुलाकात की। इसके बाद वे थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रायुत चान ओ.चा से मुलाकात करेंगे जबकि दोपहर में मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क जियुन ह्ये से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके बाद मोदी की आज शाम नोबेल पुरस्कार विजेता ओंग सान सू की से भी अहम मुलाकात है।
आसियान से बड़ी उम्मीदें -
मोदी के लिए दस देशों का आसियान समुदाय लुक ईस्ट पालिसी का मूल तत्व और एशियाई शताब्दी के भारत के स्वप्न का केंद्र बिंदु है। सम्मेलन से पूर्व मोदी की आसियान के नेताओं के साथ होने वाले द्विपक्षीय बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने की भी संभावना है।
मोदी का आज का कार्यक्रम
- सुबह पौने 9 बजे मलेशिया के पीएम हाजी मोहम्मद नजीब से मिले नरेंद्र मोदी।
- सुबह साढ़े 10 बजे थाईलैंड के पीएम से मिलेंगे।
- दोपहर पौने 1 बजे मोदी आसियान सम्मेलन में भाषण देंगे।
- दोपहर तीन बजे सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मिलेंगे।
-चार बजे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से मिलेंगे।
- शाम 5 बजे म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू की से रॉयल होटल में होगी मुलाकात। यहीं रुके हैं मोदी।
- शाम 7 बजे से रात 8.30 बजे के बीच डिनर का कार्यक्रम है।
मेडिसन की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया में रॉकस्टार जैसा होगा स्वागत
तीन देशों की दस दिन की यात्रा के पहले पड़ाव में मोदी म्यांमार की यात्रा पूरी कर 13 नवंबर को आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन के लिए रवाना होगे जहां वह 15-16 नवंबर को जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। ऑस्ट्रेलिया में मोदी पूरे पांच दिन रुकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रेलिया में भी अमेरिका की तरह रॉक स्टार जैसा स्वागत होगा। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा ने बताया कि भारतीय समुदाय ने मोदी के स्वागत में सिडनी ओलिंपिक पार्क में कार्यक्रम रखा है। इसमें करीब 15 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने इसमें 27 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई है। वाधवा ने दावा किया कि यह आयोजन सितंबर में न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर में हुए कार्यक्रम से भी बड़ा होगा। इसका नाम है, ‘मोदी एक्सप्रेस’। ऑस्ट्रेलिया में करीब साढ़े चार लाख भारतीय रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट मोदी के सम्मान में 161 साल पुराने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भव्य दावत देंगे।
28 साल में ऑस्ट्रेलिया, 33 साल बाद फिजी जाने वाले पहले भारतीय पीएम
मोदी ब्रिसबेन में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की संसद को भी संबोधित करेंगे। मोदी 28 साल में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 1986 में राजीव गांधी गए थे। मोदी फिजी जाने वाले 33 साल में पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले 1981 में इंदिरा गांधी वहां गई थीं। फिजी में कुल आबादी के 37 प्रतिशत भारतवंशी हैं।
40 से ज्यादा नेताओं से मिलेंगे : मोदी अपनी यात्रा में 40 से ज्यादा नेताओं से मिलेंगे। ये एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और प्रशांत क्षेत्र के हैं। इनमें चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से मोदी की पहली बार मुलाकात होगी, जबकि वे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीन से राष्ट्रपति शी झिंगपिंग से भी मिलेंगे।
सम्मेलन से पहले आज सुबह 8.30 बजे मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री हाजी मोहम्मद नजीब से मुलाकात की। इसके बाद वे थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रायुत चान ओ.चा से मुलाकात करेंगे जबकि दोपहर में मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क जियुन ह्ये से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके बाद मोदी की आज शाम नोबेल पुरस्कार विजेता ओंग सान सू की से भी अहम मुलाकात है।
आसियान से बड़ी उम्मीदें -
मोदी के लिए दस देशों का आसियान समुदाय लुक ईस्ट पालिसी का मूल तत्व और एशियाई शताब्दी के भारत के स्वप्न का केंद्र बिंदु है। सम्मेलन से पूर्व मोदी की आसियान के नेताओं के साथ होने वाले द्विपक्षीय बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने की भी संभावना है।
मोदी का आज का कार्यक्रम
- सुबह पौने 9 बजे मलेशिया के पीएम हाजी मोहम्मद नजीब से मिले नरेंद्र मोदी।
- सुबह साढ़े 10 बजे थाईलैंड के पीएम से मिलेंगे।
- दोपहर पौने 1 बजे मोदी आसियान सम्मेलन में भाषण देंगे।
- दोपहर तीन बजे सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मिलेंगे।
-चार बजे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से मिलेंगे।
- शाम 5 बजे म्यांमार की विपक्षी नेता आंग सान सू की से रॉयल होटल में होगी मुलाकात। यहीं रुके हैं मोदी।
- शाम 7 बजे से रात 8.30 बजे के बीच डिनर का कार्यक्रम है।
मेडिसन की तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया में रॉकस्टार जैसा होगा स्वागत
तीन देशों की दस दिन की यात्रा के पहले पड़ाव में मोदी म्यांमार की यात्रा पूरी कर 13 नवंबर को आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन के लिए रवाना होगे जहां वह 15-16 नवंबर को जी-20 के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। ऑस्ट्रेलिया में मोदी पूरे पांच दिन रुकेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑस्ट्रेलिया में भी अमेरिका की तरह रॉक स्टार जैसा स्वागत होगा। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) अनिल वाधवा ने बताया कि भारतीय समुदाय ने मोदी के स्वागत में सिडनी ओलिंपिक पार्क में कार्यक्रम रखा है। इसमें करीब 15 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। आयोजकों ने इसमें 27 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना जताई है। वाधवा ने दावा किया कि यह आयोजन सितंबर में न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वेयर में हुए कार्यक्रम से भी बड़ा होगा। इसका नाम है, ‘मोदी एक्सप्रेस’। ऑस्ट्रेलिया में करीब साढ़े चार लाख भारतीय रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट मोदी के सम्मान में 161 साल पुराने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भव्य दावत देंगे।
28 साल में ऑस्ट्रेलिया, 33 साल बाद फिजी जाने वाले पहले भारतीय पीएम
मोदी ब्रिसबेन में जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया की संसद को भी संबोधित करेंगे। मोदी 28 साल में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले 1986 में राजीव गांधी गए थे। मोदी फिजी जाने वाले 33 साल में पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले 1981 में इंदिरा गांधी वहां गई थीं। फिजी में कुल आबादी के 37 प्रतिशत भारतवंशी हैं।
40 से ज्यादा नेताओं से मिलेंगे : मोदी अपनी यात्रा में 40 से ज्यादा नेताओं से मिलेंगे। ये एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और प्रशांत क्षेत्र के हैं। इनमें चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से मोदी की पहली बार मुलाकात होगी, जबकि वे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और चीन से राष्ट्रपति शी झिंगपिंग से भी मिलेंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com