-->

Breaking News

इंदौर में फ्लाइंग क्‍लब का विमान दुर्घटनाग्रस्‍त

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर बुधवार को एक ट्रेनिंग प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक अपुष्ट जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए।

बताया जाता है कि यह ट्रेनिंग प्लेन एमपी फ्लाइंग का है। इसमें पायलट और को-पायलट सवार थे। हादसा विमानतल परिसर में ही हुआ। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के टावर से करीब डेढ सौ मीटर दूर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के बाद विमानतल परिसर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। विमानतल पर अगले तीन घंटे तक विमान सेवाएं रोक दी गई हैं। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घायलों को अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों के नाम हर्षद और पवनदीप बताए गए हैं। संभवत: टेक ऑफ के दौरान हादसा बताया जाता है। हालांकि एयरपोर्ट प्रबंधन ने हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

हादसे के बाद बचाव कार्य शुरू कर दिए गए थे। वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। बताया जाता है कि ट्रेनिंग के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com