-->

Breaking News

अमेरिका-पाक ने सुरक्षा भागीदारी मजबूत करने को दिया जोर

वाशिंगटन : शीर्ष अमेरिकी रक्षा नेतृत्व ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ से यहां पर मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सतत और अहम बातचीत की महत्ता पर जोर दिया।

पेंटागन के एक प्रवक्ता ने बताया कि उप रक्षा मंत्री बॉब वर्क और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्टिन डेम्पसे ने कल पेंटागन में जनरल शरीफ से मुलाकात की।

बैठक के बाद, पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किरबे ने बताया, ‘नेताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की और भागीदारी मजबूत करने पर अपनी प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने सतत और ठोस बातचीत की महत्ता पर भी जोर दिया क्योंकि हम सैन्य-सैन्य भागीदारी विकसित कर रहे हैं।’

किरबे ने बताया, ‘नवंबर 2013 में आर्मी स्टाफ के प्रमुख बनने के बाद जनरल शरीफ का अमेरिका का यह पहला आधिकारिक दौरा है।’ जनरल शरीफ फिलहाल अमेरिका के एक सप्ताह के दौरे पर हैं। सप्ताहांत में अमेरिका आगमन के बाद उन्होंने फ्लोरिडा, टंपा में केंद्रीय कमान मुख्यालय में सिलसिलेवार बैठक की।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com