-->

Breaking News

मप्र मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: दिग्विजय

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व्यापमं घोटाले में ‘‘गहराई से शामिल’’ हैं और उन्होंने उनके इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस ब्रीफिंग के दौरान पार्टी महासचिव ने आरोप लगाया कि घोटाले में चौहान की गहरी संलिप्तता है और उन्होंने सीबीआई से इसकी जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री उमा भारती द्वारा निभाई गई भूमिका पर भी शक जाहिर किया। 

सिंह ने आरोप लगाया कि इस धोटाले के जरिए अनेक नाकाबिल व्यक्ति डाक्टर बन रहे हैं। उनका यह भी कहना था कि मध्य प्रदेश मेडिकल कालेजों में कम से कम एक हजार ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ हैं। उन्होंने कहा कि सीबीआई को मामले की जांच अपने हाथ में लेनी चाहिए।

उनका कहना था कि विशेष टास्क फोर्स द्वारा की गई जांच कहीं नहीं पहुंची है क्योंकि यह मुख्यमंत्री द्वारा नियंत्रित राज्य पुलिस के प्रति जवाबदेह है। मध्य प्रदेश विधान सभा में विपक्ष के नेता सत्यदेव कटारे ने भी संवाददाताआें को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच की इजाजत देने के लिए मुख्यमंत्री को अपने पद से हट जाना चाहिए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com