-->

Breaking News

राष्ट्रीय शाॅटगन प्रतियोगिता में शूटिंग अकादमी के खिलाडि़यों ने जीते सात पदक

भोपाल। पटियाला में 14 से 28 नवम्बर तक आयोजित 58वीं राष्ट्रीय शाॅटगन प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाडि़यों ने तीन स्वर्ण, दो रजत तथा दो कांस्य इस प्रकार कुल सात पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

पटियाला में आयोजित राष्ट्रीय शाॅटगन प्रतियोगिता के डबल टेएप इवेन्ट व्यक्तिगत स्पर्धा में अकादमी की खिलाड़ी शालिनी यशवंत ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण और सीनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। इसी इवेन्ट के पुरूष जूनियर वर्ग में प्रियांषु पाण्डे ने रजत और महिला जूनियर वर्ग में मनीषा कीर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के डबल टेएप टीम इवेन्ट जूनियर पुरूष वर्ग में खिलाडि़यों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम में प्रियांषु पाण्डे, गुबु शंकर और अभितोष बुंदेला शामिल थे।

टीम इवेन्ट के सीनियर वर्ग में प्रियांषु पाण्डे, संजय सिंह और जयेष प्रताप सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। डबल टेएप इवेन्ट के जूनियर महिला वर्ग में खिलाडि़यों ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। टीम में शूटिंग खिलाड़ी शालिनी यशवंत, मनीषा कीर और सवायवा बुखारी शामिल थीं। प्रतियोगिता में शामिल खिलाडि़यों के दल में सहा. प्रशिक्षक इंद्रजीत सिकदार भी शामिल थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com