-->

Breaking News

बुजुर्ग दम्पत्ती को लूटने की नाकाम कोशिश

भोपाल। दो हथियार बंध लुटेरों द्वारा बेतवा अपार्टमेंट, रोशनपुरा, न्यू मार्केट में आज इतवार की अल सुबल एक बुजुर्ग दम्पत्ती को उनके फ्लेट के अंदर घुसकर लूटने की कोशिश में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बुजुर्ग दंपत्ती द्वारा लुटेरों से दो-दो हाथ करने पर डर कर भागे  लूटेरों में से एक को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।

घायल बुजुर्ग महिला पुष्पा मेहता उम्र 65 वर्ष जिनको चाकू से सर में काफी चोट आई है, फिलहाल नर्मदा अस्पताल के आईसीयू में एडमिड हैं। पुष्पा मेहता के पति आर.के. मेहता उम्र 70 साल को सीधे हाथ में चाकू से चोट आई है। पकड़ा गया लुटेरा पेशे से प्लंबर है और वह कुछ महिने पहले ही मेहता दंपत्ती के घर काम करने आया था।

आर.के. मेहता ने बताया कि आज इतवार सुबह करीब साढ़े छ बजे उनके फ्लेट नम्बर 50 जो पांचवी मंजिल पर है उनकी डोर बेल दो तीन बार बजी। जैसे ही उनकी पत्नी पुष्पा मेहता ने दरवाजा खोला, दो आदमी जबरदस्ती घर में घुस आए। एक जिसके हाथ में पिस्तौल था उसने धमकाते हुए मेहता दंपत्ती को सरेंडर करने के लिए कहा। दूसरा युवक जो तीन साढ़े तीन फिट लंबा चाकू लिये हुए था, उसने मेहता दंपत्ती पर हमला कर दिया। हमले में आर.के. मेहता ने चाकू से बचने के लिए जैसे ही सीधे हाथ से रोकने की कोशिश की उनका हाथ लहू लुहान हो गया। पुष्पा मेहता के सर पर युवक ने तलवार से हमला किया जिससे उन्हें सर पर चोट आई। मेहता दंपत्ती ने चोट लगने के बावजुद भी बहादुरी से लुटेरों से सामना किया और जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार लगाई। मेहता दंपत्ती के आक्रमक रूख और कमरे की खिड़की से जोर-जोर से चिल्लाकर मदद की गुहार से घबराकर दोनों लुटेरे पांचवी मंजिल की सीढ़ी से उतरकर भागने लगे।

मेहता दंपत्ती की मदद के लिए चिल्लाने से टीटी नगर थाने के नाइट पेट्रोलिंग के सिपाही जो उस समय बेतवा अपार्टमेंट के परिसर में ही मौजूद थे सतर्क हो गए और उन्होंने भागते हुए एक लुटेरे को धर दबोचा। टीटी नगर थाने के टीआई ने बताया कि बेतवा अपार्टमेंट में राउंड द क्लोक प्राइवेट गार्ड ड्यूटी पर रहते हैं, मगर उन्होंने इन दोनों लुटेरों को न तो रोका और न ही इनसे पूछताछ की थी। पकड़ा गया लुटेरा राहुल निवासी नया बसेरा कमला नगर से टीटी नगर पुलिस पूछताछ कर रही है।

टीआई टीटी नगर ने बताया कि राहुल कुछ महिने पहले मेहता दंपत्ती के घर प्लंबरिंग का काम करने आया था। और उसने तभी यह जानकारी ले ली थी कि बुजुर्ग दंपत्ती घर में अकेले रहते हैं, और उनकी विवाहित पुत्री जो मुम्बई में रहती है साल में एक दो बार ही अपने मॉं-बाप से मिलने भोपाल आती है। दोनों लुटेरों ने आज सुबह वारदात करने से एक हफ्ता पहले से मेहता दंपत्ती के घर की रैकी यह जानने के लिए की थी कि वह दोनों अकेले ही घर में रह रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com