-->

Breaking News

उच्च शिक्षा और स्वरोजगार के लिए उदार वित्तीय सहायता और सहयोग सुनिष्चित किया जायेगा : शिवराज

जावरा : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेष के किशोरों और युवक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए धनाभाव बाधक नहीं होगा। इसी तरह प्रदेश में रोजगार के इच्छुक व्यक्ति को स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को विष्व का मैन्युफेक्चिरंग हब बनाकर एक उन्नत राष्ट्र बनानें का संकल्प लिया है। मध्यप्रदेश सरकार ने भी इसके अनुकूल मेक इन मध्यप्रदेश अभियान को जन-जन का अनुष्ठान बनाने की तैयार की है, लेकिन यह सब काम सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं होगा, इसके लिए जनता को आगे आना होगा। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार सुविधाएं दे सकती है लेकिन इसका उचित उपयोग हो यह कार्य स्थानीय नगरीय निकाय करता है। इसके लिए आवष्यक है कि हम जावरा में एक प्रगतिषील नगरपालिका गठित करें। भारतीय जनता पार्टी को समर्थन और सहयोग देकर विजयी बनायें। पार्टी ने अभय कोठारी को नगरपालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याषी बनाया है। उनके साथ पार्टी के प्रत्याषियों को पार्षद के पद पर निर्वाचित कर जावरा के विकास का मार्ग प्रषस्त करें। श्री शिवराजसिंह चौहान ने जावरा में एक विषाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में छात्रों को उच्च शिक्षा की ओर आकर्षित किया जा रहा है, जिससे वे पढ़-लिखकर डाॅक्टर, इंजीनियर बन सकें। भारतीय प्रषासकीय सेवाओं में चुने जायें, इसके लिए राज्य सरकार ने उनके वजीफे, वित्तीय मदद के साथ-साथ उन्हें भोपाल एवं दिल्ली में कोचिंग की व्यवस्था की है, इसका खर्च राज्य सरकार उठा रही है, मिलजुलकर इन सुविधाओं का लाभ उठायें।
 
श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 2003 में मध्यप्रदेश में सत्ता के सूत्र संभालने के साथ नगरीय क्षेत्रों के विकास की ओर कदम बढ़ाया है। 10 वर्षों में नगरीय क्षेत्रों का विकास हुआ है, नगरीय क्षेत्रों की तस्वीर बदली है। नगरीय क्षेत्रों में नल-जल योजना की सुनिष्चित व्यवस्था की जा रही है, इनके मास्टर प्लान पर अमल हो रहा है। जिससे विकास सुनियोजित ढंग से हो और नगर और शहर झुग्गी-झोपड़ी मुक्त हो, सुंदर हो, नगरों को संुंदर बनानें के साथ मानवीय गरिमा को भी नजरअंदाज नहीं किया जायेगा। किसी भी परिवार को बिना वैकल्पिक व्यवस्था के नहीं हटाया जायेगा, जहां जनता अवैध काॅलोनियांे में रहती है और बसाहट अवैध होने के कारण विकास नहीं हो पा रहा है, ऐसी सारी बसाहटों को राज्य सरकार नियमित करके वहां विकास की सुविधाएं सुलभ करेगी, विकास की सुविधाओं से किसी को वंचित नहीं किया जायेगा।

उन्होनें कहा कि संवैधानिक संषोधन के बाद में नगरीय विकास के लिए नगरीय निकायों को सशक्त बनाया गया है और सारी योजनाएं निकाय के द्वारा संचालित की जा रही है। नगरनिगम, नगरपालिका और नगरपंचायतें विकास की धुरी बन चुकी है, इनका जन आकांक्षाओं पर खरा उतरना जरूरी हो गया है, ऐसा निकाय चुना जाये जो उम्मीदांे पर खरा उतर सके। विकास की अवधारणा बलवती हो रही है, जनता की अपेक्षाएं बढ़ी है, ऐसे में हमें यह देखना होगा कि केन्द्र और राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता का समुचित उपयोग हो ऐसा तभी संभव है जब हम नगरीय निकायों की लगाम ऐसे लोगों के हाथों में सौंपे जो काम करने में दक्ष और सक्षम हों, जिनका परखा जा चुका है। उन्होनें कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिन-जिन राज्यों में सत्ता में रही है, वहां विकास का कीर्तिमान बना है। विकास और सुषासन भारतीय जनता पार्टी की पहचान है। ऐसे में जनता का कत्र्तव्य होता है कि वह नगरीय निकायों में भारतीय जनता पार्टी के हाथों में सत्ता सौंपे। उन्होनें कहा कि यह प्रदेश की जनता और नगरीय निकायांे का सौभाग्य है कि जहां केन्द्र में विकासोन्मुखी शासन की कल्पना धरातल पर उतारनें के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कृत संकल्प है और उन्होनें स्मार्ट सिटी की अवधारणा के आधार पर नगरों के विकास के लिए उदारता पूर्वक खजाना खोल दिया है, वहीं मध्यप्रदेश में भी आपकी सेवा में भाजपा की सरकार है। इस अनुकूलता का लाभ उठाने के लिए जनता भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दें और भाजपा के प्रत्याषियों को नगरीय निकाय चुनावों में विजयी बनाकर परिस्थितियों का भरपूर लाभ उठायें।
 
श्री शिवराजसिंह चौहान ने जावरा नगर में उद्योगों की श्रृंख्ला आरंभ करनें के लिए जन-जन का आव्हान किया और कहा कि इस कार्य में जुट जायें। शासन स्किल्ड डेवलपमेंट और रोजगार-धंधे के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करायेगा, साथ ही जो सामग्री का यहां उत्पादन होगा उसके विपणन में भी राज्य सरकार उचित योगदान देगी। उन्होनें भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेष में सर्वधर्म समभाव के आधार पर सबको अवसर और न्याय सुनिष्चित होगा, भेदभाव नहीं किया जायेगा। श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि ‘‘जात-पात पूछें नहीं कोई, हरि को भजे सो हरि का होई’’ भाजपा इसी सिद्धान्त पर सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होनें जन-जन का आव्हान किया कि नगरीय निकाय को लोकतंत्र का महा अनुष्ठान मानते हुए 2 दिसंबर को बढ़-चढ़कर मतदान करें और कमल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनायें। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डाॅ. लक्ष्मीनारायण पांडे, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला अध्यक्ष श्री बजरंग पुरोहित, विधायक श्री राजेन्द्र पांडे सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com