-->

Breaking News

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का आत्मविश्वास गायब

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के पहले कार्यकर्ता संकल्प सम्मेलन के बहाने भाजपा ने प्रदेश में चुनावी वातावरण अपने पक्ष में बनाने की बढत ले ली थी,लेकिन टिकिट वितरण से उपेक्षित कार्यकर्ताओं ,बागियों और कहीं कहीं दागियों ने भाजपा की ऐसी हवा निकाली कि उसका अतिआत्मविश्वास यानि ओव्हर कांफिडेंस गायब हो गया और तमाम बडे नेता अब जीत के लिये दिन रात पसीना बहा रहे हैं।

हालांकि अन्य दलों की बजाय वातावरण अब भी भाजपा के पक्ष में दिखाई दे रहा है,पार्टी भी एक एक सीट का फीडबैक ले रही है तब कहीं बागियों के कारण तो कहीं उपेक्षित कार्यकर्ताओं के कारण तो कहीं दागियों के कारण परिणाम माहौल के अनुरूप आते दिखाई नहीं दे रहे हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान संगठन मंत्री अरविंद मैनन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अब दिन रात एक किये हुये हैं।उधर कैलाश विजयवर्गीय मालवा क्षेत्र में कमर कस चुके हैं।

दरअसल मोदी का विजन और शिवराज का मिशन की दम पर भाजपा विकास के मुदे पर नगर निगमों में कांग्रेस मुक्त नगर सरकारें बनाने की योजना बनाई थीलेकिन टिकिट वितरण से नाराज नेताओं के घर बैठ जाने से और उपेक्षित कार्यकर्ताओं के काम पर न निकलने से पार्टी नेताओं की नींद उड गई है,इसके अलावा कांग्रेस से ज्यादा भाजपा को अपने बागी उम्मीदवार जगह जगह परेशान किये हुये हैं,वहीं विंध्य क्षेत्र में बसपा भी दम दिखा रही है।यहां बताते चलें कि तीन सीटों में से दो पर पिछली बारी बसपा ने कमल को कुचल दिया था मात्र रीवा मेयर की सीट भाजपा बामुश्किल से जीत पाई थी।वहीं भाजपा ने देवास में सुभाश शर्मा को टिकिट दिया है लेकिन बागी बनकर उतरे शरद पाचुनकर पूर्व महापौर के कारण संगठन के नेताओं की चिंता हो गई है।कांग्रेस के मनोज राजानी इस समय कडी टक्कर दे रहे हैं उधर सागर में भाजपा का माहोैल अच्छा लेकिन पिछले चुनाव में किन्नर प्रत्याशी को मिला भारी समर्थन पार्टी को संशय में डाले हुये है कि कहीं कोई अनहोनी ना हो जाये क्योंकि भाजपा के बागी चुनाव तो नही लड रहे लेकिन प्रचार पर भी नहीं निकल रहे।

इसी प्रकार प्रदेश की कुछ नगर पालिकायें और नगर परिषदें भी जहां भाजपा को अपने ही लोगों ने घेर रखा हो जिससे फीडबैक सेंटर की चिंतायें बढ गई हैं और ऐसे में पार्टी के नेताओं को दिन रात एक करना पड रहा है।जाहिर है किसी प्रभावी मदे के अभाव में अब भाजपा बैकफुट पर आ गई है और ओव्हर कांफिडेंस गायब कर संगठन के स्तर पर कसावट शुरू हो गई है ऐसे में एक बार फिर  भाजपा प्रदेश का माहौल बनाकर क्लिन स्वीप तो नही  पर अधिकाश्ंा सीटों पर जीत सकती हैँ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com