-->

Breaking News

राजधानी के एम्स को मिली सोलर एनर्जी

भोपाल। अव्यस्थाओं से लड़खड़ा रहे राजधानी के एम्स को सोलर एनर्जी मिल गई है। अब सौर उर्जा से अस्पताल के वार्ड व गलियारे जगमगाएंगे। दरअसल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सोलर एनर्जी प्लांट शुरू हो गया है। इससे उत्पन्न होने वाली बिजली से अस्पताल ब्लॉक के पंखे व बिजली चलेगी। इससे एम्स की कुला उर्जा की 50 से 60 प्रतिशत खपत कम होगी।

आज से एम्स का अस्पताल ब्लॉक सौर उर्जा से जगमगाएगा। यह कवायद ग्रीन कैंपस के तौर पर विकसित करने के उददेश्य से की गई है। निकट भविष्य में एम्स का कोना—कोना सोलर एनर्जी से रोशन करने की योजना है। गौरतलब है कि एम्स का अस्पताल एयरकंडीशन है। इसमें विधुत की भारी खपत होती है। इसे देखते हुए एम्स प्रबंधन ने सोलर एनर्जी पर जोर दिया है। अस्पताल अधीक्षक केसी तामडिया ने इंडिया वन समाचार को बताया कि फिलहाल अस्पताल में सोलर एनर्जी की सुविधा है। जल्द ही परिसर के दूसरे हिस्सों में इससे विधुत दी जाएगी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com