-->

Breaking News

सर्दी भी नहीं रोक पाई लोगों को राहगीरी-डे पर

भोपाल। यूं तो सर्दी में लोगों का बिस्तार से उठनें का मन नहीं करता हैं। मगर आज रविवार को राजधानी वासियों के साथ ऐसा नहीं हुआ। बल्कि वे रोज की तुलना में आज ज्यादा उत्साह के साथ उठें क्योंकि उनकों हर रविवार को आयोजित होनें वालें राहगीरी-डे में जो जाना था।

हर सप्ताह की तरह इस सप्ता​ह भी लोग बड़े उत्साह के साथ शाहपुरा लेक, बोट क्लब और भेल के राहगीरी स्पेशल सड़कों पर पहुंचे और जमकर आनंद लिया। इस बार का राहगीरी-डे स्केटिंग, साइकिलिंग रेस, दौड़, योग, एरोबिक्स, मलखंभ, डांस एवं म्यूजिक के नाम रहा।

शाहपुरा लेक:
शाहपुरा लेक पर हुए राहगीरी में बच्चों के लिए खास जोन बनाया गया। जिसमें दस साल तक के बच्चें ही जा सकतें थे। जिसमें उनके लिए खेलकूदनें  की आजादी थी। बच्चों ने यहां पर फुटबॉल, क्रिकेट, खो-खो, रस्सी-खेंच जैसे अनेंक खेलों में भाग लिया।

50 हजार लोग पहुंचे बोट क्लब:
बोट क्लब में तो राहगीरी-डे का उत्साह कम होनें का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बार 50 हजार लोग बोट क्लब पहुंचे और ढेर सारी मस्ती की। वहीं शाहपुरा में 15 हजार लोग इसका आनंद लेने पहुंचे।
लोगों की उत्सुकता को देखते हुए जिला प्रशासन और नगर निगम शहर के अन्य स्थान भी इसके लिए चिन्हित किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार राहगीरी डे का अगला स्थान पुराने शहर को ध्यान में रखते हुए चिन्हित किया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com