खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से मुझे मिली नई ऊर्जा: मोदी
नई दिल्ली : हाल में आयोजित एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि दूसरे देशों की अपेक्षा कम सुविधाएं मिलने के बावजूद वहां से पदक जीत कर आए खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें नई ऊर्जा मिली है।
आकाशवाणी से प्रसारित अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मुझे अभी एक अवसर मिला था, हमारे देश के जवान, नौजवान विद्यार्थी, युवक युवतियां..खेलकूद में जो विजेता होकर आए थे.. उनके साथ मेंने एक चायपान का कार्यक्रम रखा था। मुझे एक नई ऊर्जा मिली।’ उन्होंने कहा, ‘उनका (पदक विजेताओं) उत्साह, उमंग मैं देख रहा था कि और देशों की तुलना में हमारी व्यवस्थाएं, सुविधाएं बहुत कम होती हैं लेकिन शिकायत की बजाए वे उमंग और उत्साह से और अधिक कुछ करने की बात कर रहे थे।’ मोदी ने कहा कि अपने आप में मेरे लिये, इन खिलाड़ियों के लिए चायपान कार्यक्रम बहुत ही प्रेरक रहा था। मुझे बहुत अच्छा लग रहा था।
आकाशवाणी से प्रसारित अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मुझे अभी एक अवसर मिला था, हमारे देश के जवान, नौजवान विद्यार्थी, युवक युवतियां..खेलकूद में जो विजेता होकर आए थे.. उनके साथ मेंने एक चायपान का कार्यक्रम रखा था। मुझे एक नई ऊर्जा मिली।’ उन्होंने कहा, ‘उनका (पदक विजेताओं) उत्साह, उमंग मैं देख रहा था कि और देशों की तुलना में हमारी व्यवस्थाएं, सुविधाएं बहुत कम होती हैं लेकिन शिकायत की बजाए वे उमंग और उत्साह से और अधिक कुछ करने की बात कर रहे थे।’ मोदी ने कहा कि अपने आप में मेरे लिये, इन खिलाड़ियों के लिए चायपान कार्यक्रम बहुत ही प्रेरक रहा था। मुझे बहुत अच्छा लग रहा था।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com