-->

Breaking News

मोदी का समर्थन नहीं जिंदाबाद कहेंगे: मांझी

पटना : विवादित बयानबाजी में महारत हासिल कर चुके बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को उन्होंने कहा था कि यदि केंद्र सरकार बिहार को स्पेशल कैटिगरी का स्टेटस दे देती है तो वह मोदी समर्थक बन जाएंगे। जब इस बयान पर सियासी हलकों में हंगामा हुआ तो उन्होंने सफाई में कहा, 'हम समर्थन नहीं करेंगे बल्कि समर्थन में जिंदाबाद कहेंगे। लेकिन वह पहले बिहार को स्पेशल कैटिगरी का हक तो दें। उसके बाद समर्थन की मेरी बारी आती है। अब इसी पर वो समझ रहे हैं कि हम उन्हें समर्थन दे देंगे? पहले वह बिहार को हक तो दें। अभी से हम क्या कहें?'

मोदी से जुडी खबरों को देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

मांझी ने कहा था, 'यदि मोदी बिहार की मांग पूरी करते हुए स्पेशल कैटिगरी का स्टेटस दे देते हैं और इसके साथ ठंडे बस्ते में पड़ी और दूसरी मांगें मान लेते हैं तो मैं उनका समर्थक बन जाऊंगा।' मांझी ने यह बात बिहार के बाढ़ जिले में एनटीपीसी की चौथी यूनिट के उद्घाटन समारोह में कही थी। उन्होंने कहा थी कि हम केंद्र की मदद से बिहार की कई समस्याओं को सुलझा सकते हैं। बिहार के सीएम ने कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में बिहार के सात भैया हैं। इन्हें बिहार की समस्याएं युद्धस्तर पर सुलझानी चाहिए।

दूसरी तरफ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ जिले में एनटीपीसी यूनिट के उद्घाटन पर मोदी को निशाने पर लिया था। नीतीश ने कहा था, 'जिसने इस प्रॉजेक्ट के लिए दर्द सहा उनका नाम तक नहीं लिया जा रहा है। हम तो काम करते हैं नाम का लोभ नहीं करते। इस यूनिट का शिलान्यास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। अच्छा होता कि मोदी इस यूनिट को उनके नाम करते।' नीतीश ने कहा कि बीजेपी दूसरों के किए कामों का श्रेय लेने में लगी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com