-->

Breaking News

मोदी ने सुनाई ओबामा को एक कहानी!

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक अमेरिकी आर्किटेक्ट की दिलचस्प कहानी सुनाई। बताया जा रहा है कि मोदी ने ओबामा और एबॉट के साथ वॉल्टर बर्ले ग्रिफिन की दिलचस्प कहानी साझा की। मोदी, एबॉट और ओबामा के बीच चर्चा जाने-माने आर्किटेक्ट ग्रिफिन के ईद-गिर्द हुई जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई राजधानी कैनबरा का डिजाइन तैयार किया था। उनकी कब्र लखनऊ में है। मेरिकी आर्किटेक्ट ग्रिफिन अपने लैंडस्कैप डिजाइनिंग के लिए मशहूर थे। उनका 61 साल की उम्र में 11 फरवरी 1937 को निधन हो गया था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री ने एबॉट और ओबामा के साथ ग्रिफिन की दिलचस्प कहानी को सुनाया। ट्विटर अकाउंट पर मोदी, ओबामा और ऐबट के एक-दूसरे से बातचीत करते हुए कई फोटो अपलोड किए गए हैं। इन्हीं फोटो में से एक फोटो ग्रिफिन की लखनऊ के क्रिश्चन सिमिट्री में स्थित कब्र का भी है।

इससे पहले आस्ट्रेलिया के इस शहर में समूह 20 की शिखर बैठक के लिए विश्व के तमाम बड़े नेता वार्ता परिसर में एक एक करके आ रहे थे और इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां पहुंचे और मेजबान आस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबॉट से गर्मजोशी से मिलते हुए उन्हें कसकर गले लगा लिया। ब्रिस्बेन कन्वेंशन सेंटर में शिखर बैठक कक्ष में समूह 20 के सदस्य देशों के नेता एक एक करके आ रहे थे। वहां पहुंचकर वे मेजबान एबट के साथ हाथ मिलाते हुए फोटो खिंचाने की रस्म पूरा करके कक्ष से बाहर दूसरी दिशा में चले जातेे।

इसी क्रम में जब मोदी ने कक्ष में प्रवेश किया तो उन्होंने गर्मजोशी का परिचय देते हुए एबॉट को कसकर गले लगा लिया। एबट जिस कक्ष में नेताओं का स्वागत करने के लिए खड़े थे वहां एक दीवार पर लिखा था , आस्ट्रेलिया 2014 और  जी 20 समिट ब्रिस्बेन 2014। 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com