सापंला का प्लंबर से मंत्री तक का सफर
नई दिल्ली: किसी जमाने में प्लंबर (नलसाज) के तौर पर गुजर बसर करने वाले विजय सांपला का जीवन कड़े संघर्ष की कहानी है जिन्हें आज नरेन्द्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। सांपला को पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है जहां भाजपा अनुसूचित जाति समुदाय को आकर्षित करना चाहती है। शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल के बाद, पहली बार निर्वाचित हुए प्रमुख दलित नेता 53 वर्षीय सांसद सांपला पंजाब से केंद्रीय मंत्री बनने वाले दूसरे नेता हैं।
सांपला ने पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। भाजपा ने वर्ष 2012 का पंजाब विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लड़ा था। लेकिन पड़ोसी राज्य हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता से एेसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि भाजपा पंजाब में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने या फिर अकेले दम मैदान में उतरने की योजना बना सकती है।
सांपला मैट्रिक पास हैं और सालों पहले वह खाड़ी देश में प्लंबर के रूप में काम कर चुके हैं । बाद मंे पंजाब आकर उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया था। सांपला के राजनीतिक कैरियर की शुरूआत अपने गांव का सरपंच चुने जाने के बाद हुई और वह राज्य भाजपा यूनिट में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।
सांपला ने पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। भाजपा ने वर्ष 2012 का पंजाब विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल के साथ मिलकर लड़ा था। लेकिन पड़ोसी राज्य हरियाणा में विधानसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता से एेसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि भाजपा पंजाब में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने या फिर अकेले दम मैदान में उतरने की योजना बना सकती है।
सांपला मैट्रिक पास हैं और सालों पहले वह खाड़ी देश में प्लंबर के रूप में काम कर चुके हैं । बाद मंे पंजाब आकर उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया था। सांपला के राजनीतिक कैरियर की शुरूआत अपने गांव का सरपंच चुने जाने के बाद हुई और वह राज्य भाजपा यूनिट में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com