ISIS आतंकी संगठन में शामिल होने वाले चार भारतीय युवक अब देश लौटना चाहते हैं: सूत्र
मुंबई: खतरनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस को कुछ अर्से पहले ज्वाइन करनेवाले भारत से गए चार युवक, अब देश (भारत) लौटना चाहते हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत के ये चार युवक मुंबई के कल्याण से ताल्लुक रखते हैं। इनके बारे में ये कहा जा रहा है कि इन्होंने कुछ समय पहले आतंकी संगठन आईएसआईएस ज्वाईन किया था लेकिन अब यह स्वदेश लौटना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि इन चार युवकों में से एक युवक के परिवार ने इस सिलसिले में केंद्र सरकार से संपर्क कर इस घटनाक्रम की जानकारी दी है। युवक के पिता ने कहा है कि उनका बेटा देश लौटना चाहता है जिसमें सरकार के सहयोग की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक सरकार को उन तीन युवकों के बारे में भी यह जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए यह सभी युवक अब देश लौटने को इच्छुक हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा है कि इन चार युवकों में से एक युवक के परिवार ने इस सिलसिले में केंद्र सरकार से संपर्क कर इस घटनाक्रम की जानकारी दी है। युवक के पिता ने कहा है कि उनका बेटा देश लौटना चाहता है जिसमें सरकार के सहयोग की जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक सरकार को उन तीन युवकों के बारे में भी यह जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती होने के लिए यह सभी युवक अब देश लौटने को इच्छुक हैं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com