केरल से शुरू हुआ 'KISS OF LOVE' कैम्पेन पहुंचा भोपाल
भोपाल। केरल के कोच्चि से शुरू हुआ 'KISS OF LOVE' का कारवां कोलकाता और दिल्ली से होता हुआ अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक पहुंच रहा है। ऐसी संभावना जताई गई है कि यह 16 नवंबर(रविवार को) राहगीरी-डे पर हो सकता है। इस संबंध में गुरुवार को चिनार पार्क एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अभियान के आयोजन की रणनीति तैयार की गई।
कैसे शुरू हुआ 'KISS OF LOVE' का सफर
बीते हफ्ते कालीकट(केरल) के एक कैफे में एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए तोड़-फोड़ मचाई थी कि; इस जगह का इस्तेमाल डेटिंग के लिए किया जाता है। इस घटना के विरोध में ही पहले कोच्चि और फिर कोलकाता में किस-डे के आयोजन की कोशिश की गई। हफ्ते भर के अंदर इस अभियान ने देश की राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी।
दिल्ली में हुआ हंगामा
कोच्चि में धार्मिक संगठनों के विरोध के बाद भी कैम्पेन जारी रहा और राजधानी दिल्ली तक जा पहुंचा। इस कार्यक्रम के आयोजकों ने फेसबुक पर एक पेज बनाया, जिसमें झंडेवालान स्थित आरएसएस कार्यालय के बाहर 8 नवंबर को शाम चार बजे एक कार्यक्रम निर्धारित किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवाओं को फेसबुक के ज़रिए इकठ्ठा किया गया था।
प्रदर्शनकारियों मे अधिकतर दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र थे। 'KISS OF LOVE' के प्रतिभागी झंडेवालन मेट्रो स्टेशन से आरएसएस कार्यालय की ओर मार्च निकालना चाहते थे, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में बैरिकेड लगा कर रोक दिया था।क्योंकि इसी इलाके में एक अन्य संगठन हिन्दू सेना ने भी जवाबी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था और वहां थोड़ी सी झड़प हुई थी।
कैसे शुरू हुआ 'KISS OF LOVE' का सफर
बीते हफ्ते कालीकट(केरल) के एक कैफे में एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए तोड़-फोड़ मचाई थी कि; इस जगह का इस्तेमाल डेटिंग के लिए किया जाता है। इस घटना के विरोध में ही पहले कोच्चि और फिर कोलकाता में किस-डे के आयोजन की कोशिश की गई। हफ्ते भर के अंदर इस अभियान ने देश की राजधानी दिल्ली में दस्तक दे दी।
दिल्ली में हुआ हंगामा
कोच्चि में धार्मिक संगठनों के विरोध के बाद भी कैम्पेन जारी रहा और राजधानी दिल्ली तक जा पहुंचा। इस कार्यक्रम के आयोजकों ने फेसबुक पर एक पेज बनाया, जिसमें झंडेवालान स्थित आरएसएस कार्यालय के बाहर 8 नवंबर को शाम चार बजे एक कार्यक्रम निर्धारित किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवाओं को फेसबुक के ज़रिए इकठ्ठा किया गया था।
प्रदर्शनकारियों मे अधिकतर दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र थे। 'KISS OF LOVE' के प्रतिभागी झंडेवालन मेट्रो स्टेशन से आरएसएस कार्यालय की ओर मार्च निकालना चाहते थे, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में बैरिकेड लगा कर रोक दिया था।क्योंकि इसी इलाके में एक अन्य संगठन हिन्दू सेना ने भी जवाबी विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया था और वहां थोड़ी सी झड़प हुई थी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com