-->

Breaking News

सचिवों से मिले PM मोदी, बोले- बिना डरे लें फैसले, मैं दूंगा साथ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया कि अगले साल का बजट बदलाव का बजट होगा और इसमें नए विचारों का समावेश होगा। मोदी ने यहां अपने निवास पर विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ बैठक की और उनसे कामकाज की जानकारी ली। बैठक में वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे।

मोदी ने देश की शीर्ष नौकरशाहों से कहा है कि वह बिना किसी डर के फैसले लें। साथ ही मोदी ने अगले साल के बजट के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट नए आइडियाज वाला, परिवर्तनकारी और प्रैक्टिकल टारगेट्स वाला होना चाहिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने सचिवों से अभी से आगामी बजट के लिए तैयारी करने को कहा। उन्होंने ऐसे उपायों को प्राथमिकता देने को कहा जिससे जन आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके। उनका कहना था कि आम लोगों को लगना चाहिए कि सरकार उनकी आकांक्षाओं के अनुसार काम कर रही है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com