-->

Breaking News

मोदी के गले मिले ऑस्ट्रेलिया के PM

लंदन: पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आज से जी-20 देशों की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि मोदी आज जी-20 देशों की बैठक में नेताओं से मुलाकात करेंगे। जी-20 बैठक में मोदी पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पीएम टोनी एबाट ने मोदी के गले मिलकर उनका स्वागत किया। ऑस्ट्रेलिया के पीएम टोनी एबोट इस समय जी20 वार्ता को संबोधित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शासन प्रणाली में जन आकांक्षाओं के अनुरूप सुधार की आवश्यकता पर बल देते हुए आज कहा कि सुधार तकनीक पर आधारित हों जो प्रक्रियाओं को आसान बनाने के साथ समस्याओं को जड़ से खत्म करें।

मोदी ने यहां जी-20 शिखर बैठक शुरू होने से पहले कहा कि दुनिया भर में सुधारों को लेकर धारणा है कि ये सरकारी कार्यक्रमों के बारे में हैं और जनता पर बोझ हैं। इस धारणा को बदलने की जरूरत है। 

मोदी ने कहा कि सुधारों को जनता के हितों पर केन्द्रित होना चाहिए और इसमें उसकी भागीदारी भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुधार एक बहुचरणीय बहुस्तरीय प्रक्रिया है जो तकनीक पर आधारित होनी चाहिए तथा इसे बहुत व्यापक एवं समस्याओं के जड़ से समाधान करने में सक्षम होना चाहिए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com