-->

Breaking News

PM के स्वागत की तैयारियों में जुटा वाराणसी

वाराणसी : प्रधानमंत्री का पद भार संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शुक्रवार को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी का पहला दौरा करने की उम्मीद है।
 
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्राचीन मंदिरों की नगरी में तैयारियां जोरों पर हैं। मोदी के यहां बुनकरों के लिए एक व्यापार सुविधा केंद्र की आधारशिला रखने और साथ ही अपनी सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक गांव को गोद लेने की उम्मीद है।
 
पुलिस महानिरीक्षक (जन शिकायत) अशोक जैन के अनुसार उत्तर प्रदेश के 12 पुलिस अधीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारी, 18 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 20 पुलिस उपाधीक्षक, 135 उप निरीक्षक और प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी के 1000 से अधिक कर्मी तैनात किए गए हैं।
 
उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी और कर्मी प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के साथ सहयोग करेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री के साथ कौन आ रहा है इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है लेकिन पुलिस महानिरीक्षक (विधि व्यवस्था) ए सतीश गणेश ने कहा कि मोदी के साथ पांच से छह केंद्रीय मंत्रियों के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं की गयी हैं।

प्रधानमंत्री का दौरा 24 घंटे से कुछ ज्यादा का हो सकता है। इस दौरे ने शहर के लोगों में बेहतर भविष्य की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
 
जब से मोदी ने यहां की लोकसभा सीट बरकरार रखने का फैसला किया है तब से दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक वाराणसी लगातार चर्चा में है। मोदी को 3.7 लाख वोटों के बड़े अंतर से जीत मिली थी। मोदी ने अपने गहराज्य गुजरात की वडोदरा सीट छोड़ी थी जहां उन्हें इससे भी बड़े अंतर (5.7 लाख वोट) से जीत मिली थी।
 
इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के तुरंत बाद मोदी ने वाराणसी का दौरा किया था और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही गंगा आरती में हिस्सा लिया था। अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री द्वारा एक व्यापार सुविधा केंद्र एवं शिल्प संग्रहालय की आधारशिला रखने की उम्मीद है जिसकी घोषणा सरकार ने इस साल जून में पेश किए गए अपने पहले आम बजट में की थी।
 
परियोजना का उद्देश्य बुनकरों का उत्थान करना है। मोदी ने अपने चुनावी भाषणों में बुनकरों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया था और उनकी बेहतरी के लिए कदम उठाने का वादा किया था। प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत एक गांव गोद लेने की भी उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में गांवों को सशक्त बनाने के प्रयास के तौर पर इस योजना की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के ढेरों आरोपों की तरफ इशारा करते हुए और उद्यमिता को बढ़ावा देने की जरूरत पर ध्यान दिलाते हुए देश को स्कैम इंडिया से स्किल इंडिया में बदलने का इरादा जताया था। इसी के तहत उनके यहां सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल पर आधारित एक कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करने की भी संभावना है।
 
स्थानीय भाजपा नेता प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी के पहले दौरे को लेकर उत्साहित हैं जिन्होंने इस संसदीय क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। मोदी के पूर्वी उत्तर प्रदेश की इस सीट से चुनाव लड़ने के फैसले ने पूरे राज्य में पार्टी में नया जोश भर दिया था।
 
लोकसभा चुनाव के साथ भाजपा ने राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण राज्य में हैरतंगेज वापसी की थी जहां पिछले एक दशक से उसका चुनावी प्रदर्शन लगातार गिर रहा था। भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य की 78 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रदर्शन करते हुए इनमें से 71 सीटें जीत लीं।
 
उत्तर प्रदेश में भाजपा के पुनरूत्थान और हिन्दी पटटी में पार्टी की संभावनाओं पर इसके असर को देखते हुए मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट बरकरार रखी और गुजरात की वडोदरा सीट छोड़ दी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com