-->

Breaking News

कांग्रेस की मेयर पद को लेकर पीसी स्थगित.....

भोपाल। विधानसभा, लोकसभा और अब निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस में बगावत जोर पकड़ गई है। आज सोमवार शाम को भोपाल, इंदौर, जबलपुर के मेयर और भोपाल के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी होने वाली थी, लेकिन उसे रोक दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की मेयर पद की घोषणा को लेकर प्रेस कांफ्रेस की जानी थी, मेयर के नामों को लेकर सहमति नहीं बन पाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि, भोपाल से कैलाश मिश्रा, इंदौर से अर्चना जायसवाल और जबलपुर से गीताशरद तिवारी का नाम आगे चल रहा है। हालांकि मप्र प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मोहन प्रकाश ने सूची रोक ली। अभी तक कैलाश मिश्रा का नाम फाइनल माना जा रहा था, लेकिन इस बीच संजय श्रीवास्तव का नाम सामने आ गया है। संजय पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विमला श्रीवास्तव के बेटे हैं। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि, विधानसभा, लोकसभा और उसके बाद कई जगह के नगरीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की हार की वजह नये चेहरों को मौका नहीं देना रहा। इसलिए भोपाल मेयर के चुनाव में पुराने के बजाये नये चेहरा मैदान में उतारा जाए। कैलाश मिश्रा करीब 20 वर्षों से पार्षद हैं।
 
दरअसल, तीनों पर्यवेक्षक यानी केंद्रीय पर्यवेक्षक मकसूद बेग, प्रदेश कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक सिंह और राजेंद्र गुर्जर तीनों ने भोपाल से महापौर के लिए सिर्फ संजय श्रीवास्तव का नाम आगे बढ़ाया है। संजय ज्योतिरादित्य सिंधिया का करीबी माना जाता है। अशोक सिंह और राजेंद्र गुर्जर भी सिंधिया खेमे से हैं। अशोक सिंह को ग्वालियर से लोकसभा का चुनाव लड़ाया गया था। वहीं राजेंद्र गुर्जर सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र शिवपुरी से ताल्लुक रखते हैं।

अकील ने रखी समर्थन के बदले शर्त:
कांग्रेस विधायक आरिफ अकील ने कैलाश मिश्रा को महापौर पद का उम्मीदवार बनाने की स्थिति में वार्ड नंबर 8 से अपने भाई आमिर अकील के लिए पार्षद का टिकट मांग लिया है। भोपाल नगर निगम के महापौर और पार्षदों के टिकट पर विचार के लिए रविवार को हुई बैठक में अकील ने प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव के सामने यह शर्त रखी। अकील का तर्क है कि यह वार्ड उनके विधानसभा क्षेत्र में शामिल है, इसलिए यहां से टिकट भी उनकी मंशा के अनुसार दिया जाना चाहिए। जबकि मिश्रा अपने गृह वार्ड से अपने बेटे अनिल मिश्रा या दामाद युवा कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

अकील की पीसी-पचौरी के साथ भी रस्साकशी:
कांग्रेस सूत्र बताते हैं कि उत्तर के साथ मध्य नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में टिकट को लेकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश पचौरी और विधायक आरिफ अकील के बीच रस्साकशी की स्थिति है। अकील अपनी मंशा के अनुसार पार्षदों के टिकट मिलने पर ही मिश्रा को समर्थन देने की बात कह रहे हैं। इसी तरह मध्य विधानसभा के कुछ टिकटों को लेकर अकील और पीसी शर्मा के बीच भी विवाद की स्थिति है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com