राजधानी की मुस्लिम राजनीति में उथल पुथल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजीजउद्दीन भाजपा में शामिल
भोपाल। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद अजीजउद्दीन को आज सोमवार को प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता दिलवाई। स्थानीय विधायक विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, पूर्व महापौर कृष्णा गौर की मौजूदगी में अपने दो सौ से ज्यादा समर्थकों के साथ अजीजउद्दीन और उनकी पत्नी जरीना बी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।राजधानी के राज टाकीज और अल्पना टाकीज के मालिक अजीजउद्दीन का भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। राजधानी की स्थानीय मुस्लिम राजनीति में अजीजउद्दीन एक कद्दावर नेता के रुप में जाने जाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 42 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है और यहां से अजीजउद्दीन अपनी पत्नी के लिए कांग्रेस से टिकिट चाह रहे थे, लेकिन सूत्रों की माने तो उन्हें कांग्रेस से टिकिट मिलने की संभावना कम नजर आ रही थी। अजीजउद्दीन को भाजपा में लाने में चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी पूर्व कांग्रेसी मंत्री और वर्तमान में भाजपा में शामिल, ने एक अहम भूमिका निभाई है। भाजपा को भी राजधानी में एक जमीन से जुड़े मुस्लिम नेता की बहुत लंबे समय से तलाश थी, जो अजीजउद्दीन के भाजपा में शामिल होने से पूरी हो गई है। भाजपा के पास वर्तमान में मुस्लिम चेहरे के रुप में अनवर मोहम्मद खान, पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग और उनके छोटे भाई शौकत मोहम्मद खान अध्यक्ष वक्फ बोर्ड हैं। इसके अलावा वरिष्ठ नेता आरिफ बेग भी है। मगर ये तीनों अखबारी नेता है और अजीजउद्दीन के आने से जहां भाजपा को जमीन से जुड़ा मुस्लिम चेहरा मिलेगा, वही वर्तमान में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व कर रहे खान बंधु और आरिफ बेग के लिए अजीजउद्दीन का आना एक खतरे की घंटी साबित होगा।
अजीजउद्दीन ने कहा कि कांग्रेस में उनका दम घुट रहा था और भाजपा ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को प्रगति की ओर ले जाएगी। अजीजउद्दीन का भाजपा में शामिल होना, कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के करीबी माने जाने वाले अजीजउद्दीन की कारोबारी मजबूरियां भी थी जो इन्हें भाजपा में ले गई। राज टाकीज मल्टी स्क्रीन है मगर प्रशासन ने सिर्फ एक स्क्रीन के लिए ही राज टाकीज को परमीशन दी हुई है। इसी तरह अल्पना टाकीज का जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा है। अजीजउद्दीन के एक करीबी ने नाम न छापने की शर्त पर इंडिया वन समाचार को बताया कि ये सारे कारोबारी मसले अजीजउद्दीन के कांग्रेस में रहने के कारण नहीं सुलझ पा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 42 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है और यहां से अजीजउद्दीन अपनी पत्नी के लिए कांग्रेस से टिकिट चाह रहे थे, लेकिन सूत्रों की माने तो उन्हें कांग्रेस से टिकिट मिलने की संभावना कम नजर आ रही थी। अजीजउद्दीन को भाजपा में लाने में चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी पूर्व कांग्रेसी मंत्री और वर्तमान में भाजपा में शामिल, ने एक अहम भूमिका निभाई है। भाजपा को भी राजधानी में एक जमीन से जुड़े मुस्लिम नेता की बहुत लंबे समय से तलाश थी, जो अजीजउद्दीन के भाजपा में शामिल होने से पूरी हो गई है। भाजपा के पास वर्तमान में मुस्लिम चेहरे के रुप में अनवर मोहम्मद खान, पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग और उनके छोटे भाई शौकत मोहम्मद खान अध्यक्ष वक्फ बोर्ड हैं। इसके अलावा वरिष्ठ नेता आरिफ बेग भी है। मगर ये तीनों अखबारी नेता है और अजीजउद्दीन के आने से जहां भाजपा को जमीन से जुड़ा मुस्लिम चेहरा मिलेगा, वही वर्तमान में मुस्लिमों का प्रतिनिधित्व कर रहे खान बंधु और आरिफ बेग के लिए अजीजउद्दीन का आना एक खतरे की घंटी साबित होगा।
अजीजउद्दीन ने कहा कि कांग्रेस में उनका दम घुट रहा था और भाजपा ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को प्रगति की ओर ले जाएगी। अजीजउद्दीन का भाजपा में शामिल होना, कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। कांग्रेस विधायक आरिफ अकील के करीबी माने जाने वाले अजीजउद्दीन की कारोबारी मजबूरियां भी थी जो इन्हें भाजपा में ले गई। राज टाकीज मल्टी स्क्रीन है मगर प्रशासन ने सिर्फ एक स्क्रीन के लिए ही राज टाकीज को परमीशन दी हुई है। इसी तरह अल्पना टाकीज का जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा है। अजीजउद्दीन के एक करीबी ने नाम न छापने की शर्त पर इंडिया वन समाचार को बताया कि ये सारे कारोबारी मसले अजीजउद्दीन के कांग्रेस में रहने के कारण नहीं सुलझ पा रहे थे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com