Current Affairs January 2015
1. दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में दृष्टिहीन खिलाड़ियों के चौथे क्रिकेट विश्वकप में भारत ने 7 दिसम्बर 2014 को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीत ली। पाकिस्तान के 389 रन के जवाब में भारत ने दो गेंद शेष रहते हुए 392 रन बना लिये।
भारत ने इस सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ केवल एक शुरूआती मैच हारा और बाकी सारे मैच उसने जीते हैं। स्पर्धा में अन्य टीमों में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका शामिल थीं। सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था तो भारत ने श्रीलंका को शिकस्त दी थी।
2. कबड्डी विश्व कप में भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की है। पंजाब के बादल गांव में हुई कबड्डी विश्व कप प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को 42 के मुकाबले 45 अंक से हरा दिया।
वहीं महिला टीम ने भी फाइनल में न्यूजीलैंड को 27 के मुकाबले 36 अंकों से हराकर खिताब पर कब्बा जमा लिया । भारतीय पुरुष टीम ने लगातार पांचवीं बार ये खिताब जीता है, जबकि महिला टीम चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है।
3. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर 3 दिसम्बर 2014 को पूर्व क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र को 24 रन से हराकर पांचवीं बार देवधर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया लिया। पूर्व क्षेत्र के आठ विकट पर 269 के जवाब में पश्चिम क्षेत्र की पारी 47.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। पूर्व क्षेत्र ने इससे पहले 1992, 1993, 1997 और 2003 में खिताब जीता था।
देवधर ट्रॉफी 1973-74 से हर साल आयोजित की जाती है। पहले यह 60 ओवर प्रति पारी की प्रतियोगिता थी, लेकिन 1980-81 से 50 ओवर प्रति पारी कर दी गई।
4. विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने 30 नवम्बर 2014 को मकाउ ओपन टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया। सिंधू ने बीते साल भी यह खिताब जीता था। इस 12 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधू ने दक्षिण कोरिया की किम हो मिन को हराया।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त और इस टूर्नामेंट की दूसरी वरीय खिलाड़ी है। यह सिंधू के करियर का तीसरा ग्रैंड प्रिक्स खिताब है।
5. टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड साल 2015 में होने वाले आईसीसी विश्व कप से वैश्विक प्रायोजक के तौर पर जुड़ गया है। आईसीसी विश्व कप 14 फरवरी 2015 से 29 मार्च 2015 के बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड का मुकाबला श्रीलंका से होगा। न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया के 14 स्टेडियम में कुल 49 मैच खेले जाएंगे। 10 पूर्ण सदस्यों के अलावा क्वालिफाई करने वाले चार सदस्य अफगानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
6. साल 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक और पैरालंपिक खेल के मस्कट (Mascot) यानि शुभंकर को क्रमशः विनिसिस और टाम नाम दिया गया है।
मस्कट विनिसिस एक पीले रंग की बिल्ली के समान है जो ब्राजील के सघन वनों का प्रतीक है वही टाम एक नीले और हरे रंग की पत्तियों वाली आकृति है जो इसके शीर्ष भाग को ढंकती है यह ब्राजील की विविध व समृद्ध वनस्पतियों को प्रस्तुत करती है।
7. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अगले आईपीएल -8 के लिए टीम से बाहर कर दिया है। युवराज के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को भी उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने बाहर कर दिया है।
आईपीएल-7 में सबसे निचले पायदान पर रहे डेयरडेविल्स ने पीटरसन के अलावा दिनेश कार्तिक, रॉस टेलर और मुरली विजय को भी बाहर कर दिया है। विजय माल्या की रॉयल चैलेंजर्स ने पिछले संस्करण में युवराज को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।
8. श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। संगकारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 दिसम्बर 2014 को तीसरे एक-दिवसीय मैच के दौरान अपनी पारी का 13वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की। संगकारा सनथ जयसूर्या के बाद इस क्लब में शामिल होने वाले दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं, जबकि भारतीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तथा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सूची में पहले और दूसरे नंबर हैं। कुमार संगकारा के करियर का यह 386वां मैच तथा 363वीं एक-दिवसीय पारी थी, और उन्होंने अब तक 40.15 की औसत से रन बनाए हैं। कुमार संगकारा के नाम एक-दिवसीय मैचों में 19 शतक और 88 अर्द्धशतक दर्ज हैं।
9. इंडियन ऑइल ने 4 दिसम्बर 2014 को कोलकाता में आयोजित बेटन कप हॉकी के फाइनल में पंजाब नेशनल बैंक को 5-2 से हराकर बेटन कप हॉकी ट्रॉफी जीत ली।
10. इंचियोन एशियाई खेलों में विवादास्पद फैसले के बाद कांस्य पदक लेने से इंकार करने वाली महिला मुक्केबाज सरिता देवी ने 10 दिसम्बर 2014 को भारतीय ओलंपिक संघ से ये पदक ग्रहण कर लिया है। एशियाई खेलों में विवादास्पद सेमीफाइनल मैच के बाद पदक वितरण समारोह के दौरान सरिता ने यह पदक लेने से इंकार कर दिया था।
इसके बाद रोते हुए उन्होंने इसे दक्षिण कोरिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी और रजत पदक विजेता जिना पार्क को सौंप दिया था। सरिता मुकाबले के जजों के फैसलों से नाराज थी। सरिता के इस व्यवहार से नाराज अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने भी सरिता देवी को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। हालांकि एआईबीए ने अभी भी सजा के तौर पर सरिता देवी के मामले में कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है।
11. सौरव गांगुली की टीम एटलेटिको डी कोलकाता (Atletico de Kolkata) ने फुटबाल के इंडियन सुपर लीग की पहली चैंपियन टीम बन गई हैं। 20 दिसम्बर 2014 को एक रोमांचक मुकाबले में सौरव गांगुली की टीम ने सचिन की टीम केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हरा दिया।
12. भारत के खिलाफ मैच जीतने के बाद मैदान पर शर्मनाक हरकत करने वाले पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गई है। दो खिलाड़ियों पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है। जबकि एक खिलाड़ी को चेतावनी दी गई है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन ने पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ियों पर यह कार्रवाई की है।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सोशल मीडिया और मीडिया पर दिखाई गई अभद्र इशारों वाली तस्वीरों को खिलाड़ियों पर कार्रवाई करने के लिए सबूत के तौर पर माना है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन ने पाकिस्तान के मोहम्मद तौशीक और अली अमजद पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया है। जबकि सफकत रसूल को चेतावनी दी गई है।
दरअसल भुवनेश्वर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत को 4-3 से हराने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाने के दौरान सारी मर्यादाएं तोड़ दीं थी। दर्शकों की हूटिंग के जवाब में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने उन्हें उंगली दिखाकर भद्दा इशारा किया था। पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी टी-शर्ट उतारकर भद्दे ढंग से उछलकूद की। हालांकि इस पूरे ड्रामे के बाद पाकिस्तान के कोच ने माफी मांगी थी।
13. जर्मनी हॉकी टीम ने 14 दिसम्बर 2014 को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर हीरो हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। दोनों टीमें 20 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक-दूसरे के सामने थीं और जर्मन टीम 10वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही।
14. फ्रांस की गोल्फर ग्लाडी नोसेरा (Gwladys Nocera) ने 6 दिसम्बर 2014 को नई दिल्ली में हीरो महिला इंडियन गोल्फ ओपन 2014 का खिताब जीत लिया। जबकि भारतीय खिलाड़ी वैष्णवी सिन्हा पांचवें स्थान पर रही। नोसेरा ने जीत के साथ एक ट्राफी और 45 हजार डालर जीते ।
15. भारतीय फुटबॉल टीम ने 21 नवम्बर 2014 को दक्षिण एशियाई फुटबाल फेडरेशन महिला चैम्पियनशिप (सैफ) के फाइनल में नेपाल को 6-0 से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीत लिया।
पाकिस्तान में भारत ने पहली बार सैफ चैम्पियनशिप का खिताब जीता है। भारत की स्ट्राइकर बाला देवी ने चार गोल किए। इसके साथ ही टूर्नामेंट में उनके कुल गोलों की संख्या 16 हो गई। कमला और प्रमेश्वरी देवी ने एक-एक गोल किए।
16. रिकॉर्ड 18 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका के माइकल फेल्प्स (Michael Phelps) को पांचवीं बार यूएसए स्वीमिंग गोल्डन गौगल अवॉर्ड 2014 (Swimming Golden Goggle Awards) से नवाजा गया। उन्हें अमेरिका का सर्वश्रेष्ठ पुरूष एथलीट चुना गया है। इसके लिए उन्हें गोल्डन गौगल से नवाजा गया।
17. भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन अटवाल ने 21 दिसम्बर 2014 को दुबई ओपन खिताब 2014 जीत लिया है। एशियन गोल्फ टूर के तहत आयोजित 5 लाख की ईनामी राशी वाले इस खिताब में अटवाल ने 19 वर्षीय दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी वांग जुंग हून (Wang Jung Hoon) को एक स्ट्रोक से हराकर यह खिताब हासिल किया है।
18. 15 दिसम्बर 2014 को पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने पांचवें और आखिरी दौर में ब्रिटिश ग्रैंडमास्टर माइकल एडम्स को हराकर पहली बार लंदन क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता।
19. 22 दिसम्बर 2014 को भारत के नवनीत प्रभु ने लड़कों के अंडर-13 फाइनल में मलेशिया के निकोलस ची को हराकर सिंगापुर ओपन स्कवैश जूनियर खिताब जीत लिया।
भारत ने इस सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ केवल एक शुरूआती मैच हारा और बाकी सारे मैच उसने जीते हैं। स्पर्धा में अन्य टीमों में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका शामिल थीं। सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था तो भारत ने श्रीलंका को शिकस्त दी थी।
2. कबड्डी विश्व कप में भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की है। पंजाब के बादल गांव में हुई कबड्डी विश्व कप प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को 42 के मुकाबले 45 अंक से हरा दिया।
वहीं महिला टीम ने भी फाइनल में न्यूजीलैंड को 27 के मुकाबले 36 अंकों से हराकर खिताब पर कब्बा जमा लिया । भारतीय पुरुष टीम ने लगातार पांचवीं बार ये खिताब जीता है, जबकि महिला टीम चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है।
3. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर 3 दिसम्बर 2014 को पूर्व क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र को 24 रन से हराकर पांचवीं बार देवधर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया लिया। पूर्व क्षेत्र के आठ विकट पर 269 के जवाब में पश्चिम क्षेत्र की पारी 47.2 ओवर में 245 रन पर सिमट गई। पूर्व क्षेत्र ने इससे पहले 1992, 1993, 1997 और 2003 में खिताब जीता था।
देवधर ट्रॉफी 1973-74 से हर साल आयोजित की जाती है। पहले यह 60 ओवर प्रति पारी की प्रतियोगिता थी, लेकिन 1980-81 से 50 ओवर प्रति पारी कर दी गई।
4. विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने 30 नवम्बर 2014 को मकाउ ओपन टूर्नामेंट का एकल खिताब जीत लिया। सिंधू ने बीते साल भी यह खिताब जीता था। इस 12 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधू ने दक्षिण कोरिया की किम हो मिन को हराया।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त और इस टूर्नामेंट की दूसरी वरीय खिलाड़ी है। यह सिंधू के करियर का तीसरा ग्रैंड प्रिक्स खिताब है।
5. टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड साल 2015 में होने वाले आईसीसी विश्व कप से वैश्विक प्रायोजक के तौर पर जुड़ गया है। आईसीसी विश्व कप 14 फरवरी 2015 से 29 मार्च 2015 के बीच आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड का मुकाबला श्रीलंका से होगा। न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया के 14 स्टेडियम में कुल 49 मैच खेले जाएंगे। 10 पूर्ण सदस्यों के अलावा क्वालिफाई करने वाले चार सदस्य अफगानिस्तान, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और संयुक्त अरब अमीरात टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
6. साल 2016 में होने वाले रियो ओलंपिक और पैरालंपिक खेल के मस्कट (Mascot) यानि शुभंकर को क्रमशः विनिसिस और टाम नाम दिया गया है।
मस्कट विनिसिस एक पीले रंग की बिल्ली के समान है जो ब्राजील के सघन वनों का प्रतीक है वही टाम एक नीले और हरे रंग की पत्तियों वाली आकृति है जो इसके शीर्ष भाग को ढंकती है यह ब्राजील की विविध व समृद्ध वनस्पतियों को प्रस्तुत करती है।
7. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे युवराज सिंह को उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अगले आईपीएल -8 के लिए टीम से बाहर कर दिया है। युवराज के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को भी उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने बाहर कर दिया है।
आईपीएल-7 में सबसे निचले पायदान पर रहे डेयरडेविल्स ने पीटरसन के अलावा दिनेश कार्तिक, रॉस टेलर और मुरली विजय को भी बाहर कर दिया है। विजय माल्या की रॉयल चैलेंजर्स ने पिछले संस्करण में युवराज को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।
8. श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। संगकारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 दिसम्बर 2014 को तीसरे एक-दिवसीय मैच के दौरान अपनी पारी का 13वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की। संगकारा सनथ जयसूर्या के बाद इस क्लब में शामिल होने वाले दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं, जबकि भारतीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तथा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सूची में पहले और दूसरे नंबर हैं। कुमार संगकारा के करियर का यह 386वां मैच तथा 363वीं एक-दिवसीय पारी थी, और उन्होंने अब तक 40.15 की औसत से रन बनाए हैं। कुमार संगकारा के नाम एक-दिवसीय मैचों में 19 शतक और 88 अर्द्धशतक दर्ज हैं।
9. इंडियन ऑइल ने 4 दिसम्बर 2014 को कोलकाता में आयोजित बेटन कप हॉकी के फाइनल में पंजाब नेशनल बैंक को 5-2 से हराकर बेटन कप हॉकी ट्रॉफी जीत ली।
10. इंचियोन एशियाई खेलों में विवादास्पद फैसले के बाद कांस्य पदक लेने से इंकार करने वाली महिला मुक्केबाज सरिता देवी ने 10 दिसम्बर 2014 को भारतीय ओलंपिक संघ से ये पदक ग्रहण कर लिया है। एशियाई खेलों में विवादास्पद सेमीफाइनल मैच के बाद पदक वितरण समारोह के दौरान सरिता ने यह पदक लेने से इंकार कर दिया था।
इसके बाद रोते हुए उन्होंने इसे दक्षिण कोरिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी और रजत पदक विजेता जिना पार्क को सौंप दिया था। सरिता मुकाबले के जजों के फैसलों से नाराज थी। सरिता के इस व्यवहार से नाराज अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने भी सरिता देवी को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। हालांकि एआईबीए ने अभी भी सजा के तौर पर सरिता देवी के मामले में कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है।
11. सौरव गांगुली की टीम एटलेटिको डी कोलकाता (Atletico de Kolkata) ने फुटबाल के इंडियन सुपर लीग की पहली चैंपियन टीम बन गई हैं। 20 दिसम्बर 2014 को एक रोमांचक मुकाबले में सौरव गांगुली की टीम ने सचिन की टीम केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हरा दिया।
12. भारत के खिलाफ मैच जीतने के बाद मैदान पर शर्मनाक हरकत करने वाले पाकिस्तानी हॉकी खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गई है। दो खिलाड़ियों पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है। जबकि एक खिलाड़ी को चेतावनी दी गई है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन ने पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ियों पर यह कार्रवाई की है।
अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सोशल मीडिया और मीडिया पर दिखाई गई अभद्र इशारों वाली तस्वीरों को खिलाड़ियों पर कार्रवाई करने के लिए सबूत के तौर पर माना है। अंतरराष्ट्रीय हॉकी फेडरेशन ने पाकिस्तान के मोहम्मद तौशीक और अली अमजद पर एक मैच का प्रतिबंध लगाया है। जबकि सफकत रसूल को चेतावनी दी गई है।
दरअसल भुवनेश्वर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत को 4-3 से हराने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाने के दौरान सारी मर्यादाएं तोड़ दीं थी। दर्शकों की हूटिंग के जवाब में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने उन्हें उंगली दिखाकर भद्दा इशारा किया था। पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी टी-शर्ट उतारकर भद्दे ढंग से उछलकूद की। हालांकि इस पूरे ड्रामे के बाद पाकिस्तान के कोच ने माफी मांगी थी।
13. जर्मनी हॉकी टीम ने 14 दिसम्बर 2014 को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 2-0 से हराकर हीरो हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली। दोनों टीमें 20 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक-दूसरे के सामने थीं और जर्मन टीम 10वीं बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही।
14. फ्रांस की गोल्फर ग्लाडी नोसेरा (Gwladys Nocera) ने 6 दिसम्बर 2014 को नई दिल्ली में हीरो महिला इंडियन गोल्फ ओपन 2014 का खिताब जीत लिया। जबकि भारतीय खिलाड़ी वैष्णवी सिन्हा पांचवें स्थान पर रही। नोसेरा ने जीत के साथ एक ट्राफी और 45 हजार डालर जीते ।
15. भारतीय फुटबॉल टीम ने 21 नवम्बर 2014 को दक्षिण एशियाई फुटबाल फेडरेशन महिला चैम्पियनशिप (सैफ) के फाइनल में नेपाल को 6-0 से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीत लिया।
पाकिस्तान में भारत ने पहली बार सैफ चैम्पियनशिप का खिताब जीता है। भारत की स्ट्राइकर बाला देवी ने चार गोल किए। इसके साथ ही टूर्नामेंट में उनके कुल गोलों की संख्या 16 हो गई। कमला और प्रमेश्वरी देवी ने एक-एक गोल किए।
16. रिकॉर्ड 18 बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अमेरिका के माइकल फेल्प्स (Michael Phelps) को पांचवीं बार यूएसए स्वीमिंग गोल्डन गौगल अवॉर्ड 2014 (Swimming Golden Goggle Awards) से नवाजा गया। उन्हें अमेरिका का सर्वश्रेष्ठ पुरूष एथलीट चुना गया है। इसके लिए उन्हें गोल्डन गौगल से नवाजा गया।
17. भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अर्जुन अटवाल ने 21 दिसम्बर 2014 को दुबई ओपन खिताब 2014 जीत लिया है। एशियन गोल्फ टूर के तहत आयोजित 5 लाख की ईनामी राशी वाले इस खिताब में अटवाल ने 19 वर्षीय दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी वांग जुंग हून (Wang Jung Hoon) को एक स्ट्रोक से हराकर यह खिताब हासिल किया है।
18. 15 दिसम्बर 2014 को पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने पांचवें और आखिरी दौर में ब्रिटिश ग्रैंडमास्टर माइकल एडम्स को हराकर पहली बार लंदन क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता।
19. 22 दिसम्बर 2014 को भारत के नवनीत प्रभु ने लड़कों के अंडर-13 फाइनल में मलेशिया के निकोलस ची को हराकर सिंगापुर ओपन स्कवैश जूनियर खिताब जीत लिया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com