Current Affairs January 2015
1. झारखंड के नए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 28 दिसम्बर 2014 को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में एक समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। रघुवर दास के बाद नीलकंठ सिंह मुंडा, सीपी सिंह, लुईस मरांडी और चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी राज्य के मंत्री के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल सैयद अहमद ने उन्हें शपथ दिलाई।
झारखंड के नए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर में टाटा स्टील के रोलिंग मिल में मजदूर के रूप में अपना सफर शुरू किया और तमाम उतार-चढ़ाव के बीच मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं। रघुवर दास राज्य के 10वें मुख्यमंत्री हैं और राज्य बनने के 14 सालों बाद वह पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। 59-वर्षीय रघुवर दास साल 1977 में जनता पार्टी के सदस्य बने। साल 1980 में बीजेपी की स्थापना के साथ ही वह सक्रिय राजनीति में आए।
2. गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने केन्द्र सरकार कि आदर्श ग्राम योजना की तर्ज पर एमएलए आदर्श ग्राम योजना 23 नवंबर 2014 को आरंभ की। एमएलए आदर्श ग्राम योजना के तहत अहमदाबाद जिले के दासकरोई तालुका के लीलापुर गांव को आदर्श गांव के रूप में अपनाया गया। अन्य चीजों के साथ एमएलए आदर्श ग्राम योजना सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं तक ही सीमित नहीं हैं। इसका लक्ष्य सभी आदर्श गांवों में उचित शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। राज्य के 182 एमएलए को अपने निर्वाचन क्षेत्र में से एक गांव को अपनाने और उसके विकास हेतु काम करने को कहा गया है।
3. केन्द्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस 25 दिसम्बर को देश भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया है। 25 दिसम्बर 2014 को मोदी सरकार ने वाजपेयी के 90 वे जन्म दिन को पहले सुशासन दिवस के रूप मे मनाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
4. देश में ही विकसित पिनाक मार्क-2 रॉकेट के अडवांस्ड वर्जन का 9 दिसम्बर 2014 को सफल परीक्षण किया गया। ओडिशा के चांदीपुर फायरिंग रेंज से एक मल्टी-बैरल लॉन्चर के जरिए इस रॉकेट को टेस्ट किया गया। प्रूफ ऐंड एक्सपेरिमेंटल इस्टैब्लिशमेंट (Proof and Experimental Establishment) से विस्तृत रेंज के पिनाक रॉकेटों को टेस्ट किया गया।
अगले कुछ दिनों में इन रॉकेटों के और टेस्ट होने हैं। इन रॉकेटों की मारक क्षमता 60 किलोमीटर से ज्यादा है। सेना में शामिल पिनाक अनगाइडेड रॉकेट सिस्टम है, जिसमें लगातार धमाकों के साथ बड़े इलाकों को निशाना बनाने के लिए तैयार किया गया है। यह रॉकेट सिस्टम एक साथ छह लॉन्चरों के जरिए 44 सेकंड में 12 रॉकेट दाग सकता है और 3.9 वर्ग किलोमीटर के इलाके में लक्ष्य को ध्वस्त कर सकता है। हालिया परीक्षण इसमें और सुधारों के लिए हैं।
5. भारत सरकार ने इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की धारा 309 को 10 दिसम्बर 2014 को हटा दिया है। इस सेक्शन के हटने के बाद अब देश में आत्महत्या का प्रयास करना अपराध नहीं होगा। अब तक ऎसे मामलों में पुलिस आत्महत्या करने का प्रयास करने वालों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाती थी। मुकदमे में आरोप साबित होने पर आत्महत्या का प्रयास करने वाले को एक साल तक की जेल और जुर्माना लगाया जाता था।
केन्द्र सरकार के इस फैसले से उन सभी लोगों को राहत मिलेगी जो डिप्रेशन या अन्य कारणों के चलते आत्महत्या का प्रयास करते हैं और बचने पर सहानुभूति और संवेदना के बजाय जेल की सजा काटनी पड़ती है। न्यायमूर्ति डॉ. एआर. लक्ष्मणन कि अध्यक्षता में विधि आयोग ने अपनी 210वीं रिपोर्ट में इस कानून को हटाने की सिफारिश की थी।
6. भारत ने 2 दिसम्बर 2014 को ओडिशा तट के पास परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम सामरिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 4000 किलोमीटर तक है। अग्नि-4 का यह चौथा परीक्षण है। पिछला परीक्षण ओडिशा तट के समीप इसी परीक्षण केंद्र से 20 जनवरी 2014 को सफलतापूर्वक किया गया था। अग्नि-1, 2 और 3 और पृथ्वी मिसाइलें पहले से ही सशस्त्र बलों के बेडे में शामिल हैं। इससे डिफेंस फोर्सेस को 3000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक की मारक क्षमता मिलती है।
7. विमान बनाने वाली अमरीकी बहुराष्ट्रीय कंपनी बोइंग ने भारत को पांचवां समुद्री गश्ती विमान पी- 81 को 24 नवम्बर 2014 को सौंप दिया है। भारतीय नौसना की समुद्री गश्ती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बोइंग से आठ पी-81 विमानों का सौदा किया था, जिनमें से कंपनी ने पांच की डिलीवरी कर दी है। यह विमान तमिलनाडु के राजाजी नौसैनिक हवाईअड्डे पर पहले से मौजूद चार पी-81 विमानों के बेडे में शामिल हो गया है। पी-81 को भारतीय नौसेना की जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसमें उन्नत सेंसर एवं डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
8. भारतीय संविधान का पहला अरबी अनुवाद 9 दिसम्बर 2014 को मिस्र कि राजधानी काहिरा में जारी किया गया।
9. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी डीआरडीओ (DRDO) द्वारा पूरी तरह से देश में विकसित ग्लाइड बम का परीक्षण 19 दिसम्बर 2014 को किया गया। इस 1हजार किलो के बम से 100 किमी दूर स्थित टारगेट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया। बम का परीक्षण ओडिशा तट पर हुआ। इसे इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट से गिराया गया। बम लक्ष्य से करीब सौ किलोमीटर दूर छोड़ा गया, जिसे रडार व अन्य सिस्टम से नियंत्रित किया गया। बम की खासियत यह है कि यह सौ किमी दूर से भी लक्ष्य को ढूंढने की क्षमता रखता है।
10. भारत के नये कम्युनिकेशन सैटलाइट जीसैट 16 का 9 दिसम्बर 2014 को फ्रेंच गुयाना के कोरु से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। इसे एरियन 5 रॉकेट के जरिए कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।
कम्युनिकेशन सेवाओं में नैशनल स्पेस क्षमता को मजबूत बनाने के लिए जीसैट 16 को डिजाइन किया गया है। जीसैट 16 को Geosynchronous Transfer Orbit(जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट) में लॉन्च किया गया। इस दोहरे उपग्रह मिशन में जीसैट 16 और डायरेक्ट 14 को प्रक्षेपित किया गया। इसमें कुल 48 संचार ट्रांसपोर्डर लगे हैं। इसरो द्वारा अब तक विकसित किसी उपग्रह द्वारा ले जाए गए ट्रांसपोर्डरों की यह सर्वाधिक संख्या है। यह सैटलाइट सरकारी एवं निजी टीवी और रेडियो सेवाओं, बड़े पैमाने पर इंटरनेट और टेलिफोन ऑपरेशन को मजबूत करेगा। यह उपग्रह इनसैट 3 ई का स्थान लेगा।
11. सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसम्बर 2014 को केन्द्र सरकार से कहा कि मुख्य सतर्कता आयुक्त यानी Chief Vigilance Commissioner और सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति उसकी अनुमति के बगैर नहीं की जाये। न्यायालय ने केन्द्र सरकार से चयन प्रक्रिया का विवरण भी मांगा है।
चीफ जस्टिस एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर की खंडपीठ ने हालांकि केन्द्र सरकार को चयन प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति दे दी है। इस मामले की सुनवाई के दौरान केन्द्र की ओर से अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने न्यायालय को सूचित किया कि वह सीलबंद लिफाफे में चयन प्रक्रिया से संबंधित रिकार्ड दाखिल करेंगे।
न्यायालय एक गैर सरकारी संगठन की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था। इस संगठन का आरोप है कि केन्द्र सरकार तत्कालीन सीवीसी प्रदीप कुमार और सतर्कता आयुक्त जे एम गर्ग का कार्यकाल पूरा होने के कारण रिक्त स्थानों के बारे में व्यापक प्रचार के बगैर ही नियुक्ति की दिशा में आगे बढ रही है।
12. केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया है कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक हिन्दू व सिख विस्थापितों को भारतीय नागरिकता नियमों में छूट दी जाएगी। लॉन्ग टर्म वीजा को 5 साल तक करने एवं इसकी प्रक्रिया को समयबद्ध किया जायेगा।
13. सामाजिक न्याय से संबंधित मामलों को निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 3 दिसम्बर 2014 को अलग से एक विशेष पीठ का गठन किया है। 12 दिसंबर 2014 से जस्टिस मदन बी.लोकुर तथा जस्टिस उदय उमेश ललित सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को इस पीठ में मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। केवल लंबित मामले ही नहीं, बल्कि ताजे मामलों की सुनवाई भी विशेष पीठ करेगी। इस पीठ का गठन इसलिए किया गया है, ताकि समाजिक मामलों को जल्द निपटाने के लिए उन्हें विशेष दृष्टिकोण दिया जा सके और लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का लाभ मिल सके।
14. करीब तीस साल पहले हुई भोपाल गैस त्रासदी पर बनी फिल्म भोपाल: अ प्रेयर फॉर रेन (Bhopal: A Prayer for Rain) 5 दिसंबर 2014 को रीलिज हुई। रवि कुमार द्वारा निद्रेशित इस फिल्म में 3 दिसंबर 1984 को घटित भोपाल गैस त्रासदी का जीवंत चित्रण करती है जिसमें हज़ारों लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और लाखों लोग बेघर हो गए। फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में डाली मार्टिन शीन, मिशा बार्टन, कल पेन, राजपाल यादव, तन्निष्ठा चटर्जी और फागुन ठकरार हैं।
15. पूर्व कैबिनेट सचिव टीसीआर सुब्रमण्यम के नेतृत्व में देश भर में फैले डाकघरों के नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट 4 दिसम्बर 2014 को संचार एवं सूचना तकनीक मंत्री रवि शंकर प्रसाद को सौंप दी।
16. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने अंशधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष 2014-15 के लिए अपनी जमाओं (पीएफ) पर 0.25 प्रतिशत ब्याज बढ़ोतरी की घोषणा 19 दिसंबर 2014 को की। ईपीएफओ की इस घोषणा के अनुसार, पीएफ खातों पर अब 8.50 के स्थान पर 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
झारखंड के नए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर में टाटा स्टील के रोलिंग मिल में मजदूर के रूप में अपना सफर शुरू किया और तमाम उतार-चढ़ाव के बीच मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे हैं। रघुवर दास राज्य के 10वें मुख्यमंत्री हैं और राज्य बनने के 14 सालों बाद वह पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। 59-वर्षीय रघुवर दास साल 1977 में जनता पार्टी के सदस्य बने। साल 1980 में बीजेपी की स्थापना के साथ ही वह सक्रिय राजनीति में आए।
2. गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने केन्द्र सरकार कि आदर्श ग्राम योजना की तर्ज पर एमएलए आदर्श ग्राम योजना 23 नवंबर 2014 को आरंभ की। एमएलए आदर्श ग्राम योजना के तहत अहमदाबाद जिले के दासकरोई तालुका के लीलापुर गांव को आदर्श गांव के रूप में अपनाया गया। अन्य चीजों के साथ एमएलए आदर्श ग्राम योजना सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं तक ही सीमित नहीं हैं। इसका लक्ष्य सभी आदर्श गांवों में उचित शिक्षा व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। राज्य के 182 एमएलए को अपने निर्वाचन क्षेत्र में से एक गांव को अपनाने और उसके विकास हेतु काम करने को कहा गया है।
3. केन्द्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस 25 दिसम्बर को देश भर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाने का निर्णय लिया है। 25 दिसम्बर 2014 को मोदी सरकार ने वाजपेयी के 90 वे जन्म दिन को पहले सुशासन दिवस के रूप मे मनाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
4. देश में ही विकसित पिनाक मार्क-2 रॉकेट के अडवांस्ड वर्जन का 9 दिसम्बर 2014 को सफल परीक्षण किया गया। ओडिशा के चांदीपुर फायरिंग रेंज से एक मल्टी-बैरल लॉन्चर के जरिए इस रॉकेट को टेस्ट किया गया। प्रूफ ऐंड एक्सपेरिमेंटल इस्टैब्लिशमेंट (Proof and Experimental Establishment) से विस्तृत रेंज के पिनाक रॉकेटों को टेस्ट किया गया।
अगले कुछ दिनों में इन रॉकेटों के और टेस्ट होने हैं। इन रॉकेटों की मारक क्षमता 60 किलोमीटर से ज्यादा है। सेना में शामिल पिनाक अनगाइडेड रॉकेट सिस्टम है, जिसमें लगातार धमाकों के साथ बड़े इलाकों को निशाना बनाने के लिए तैयार किया गया है। यह रॉकेट सिस्टम एक साथ छह लॉन्चरों के जरिए 44 सेकंड में 12 रॉकेट दाग सकता है और 3.9 वर्ग किलोमीटर के इलाके में लक्ष्य को ध्वस्त कर सकता है। हालिया परीक्षण इसमें और सुधारों के लिए हैं।
5. भारत सरकार ने इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की धारा 309 को 10 दिसम्बर 2014 को हटा दिया है। इस सेक्शन के हटने के बाद अब देश में आत्महत्या का प्रयास करना अपराध नहीं होगा। अब तक ऎसे मामलों में पुलिस आत्महत्या करने का प्रयास करने वालों को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाती थी। मुकदमे में आरोप साबित होने पर आत्महत्या का प्रयास करने वाले को एक साल तक की जेल और जुर्माना लगाया जाता था।
केन्द्र सरकार के इस फैसले से उन सभी लोगों को राहत मिलेगी जो डिप्रेशन या अन्य कारणों के चलते आत्महत्या का प्रयास करते हैं और बचने पर सहानुभूति और संवेदना के बजाय जेल की सजा काटनी पड़ती है। न्यायमूर्ति डॉ. एआर. लक्ष्मणन कि अध्यक्षता में विधि आयोग ने अपनी 210वीं रिपोर्ट में इस कानून को हटाने की सिफारिश की थी।
6. भारत ने 2 दिसम्बर 2014 को ओडिशा तट के पास परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम सामरिक बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारक क्षमता 4000 किलोमीटर तक है। अग्नि-4 का यह चौथा परीक्षण है। पिछला परीक्षण ओडिशा तट के समीप इसी परीक्षण केंद्र से 20 जनवरी 2014 को सफलतापूर्वक किया गया था। अग्नि-1, 2 और 3 और पृथ्वी मिसाइलें पहले से ही सशस्त्र बलों के बेडे में शामिल हैं। इससे डिफेंस फोर्सेस को 3000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक की मारक क्षमता मिलती है।
7. विमान बनाने वाली अमरीकी बहुराष्ट्रीय कंपनी बोइंग ने भारत को पांचवां समुद्री गश्ती विमान पी- 81 को 24 नवम्बर 2014 को सौंप दिया है। भारतीय नौसना की समुद्री गश्ती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बोइंग से आठ पी-81 विमानों का सौदा किया था, जिनमें से कंपनी ने पांच की डिलीवरी कर दी है। यह विमान तमिलनाडु के राजाजी नौसैनिक हवाईअड्डे पर पहले से मौजूद चार पी-81 विमानों के बेडे में शामिल हो गया है। पी-81 को भारतीय नौसेना की जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसमें उन्नत सेंसर एवं डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।
8. भारतीय संविधान का पहला अरबी अनुवाद 9 दिसम्बर 2014 को मिस्र कि राजधानी काहिरा में जारी किया गया।
9. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी डीआरडीओ (DRDO) द्वारा पूरी तरह से देश में विकसित ग्लाइड बम का परीक्षण 19 दिसम्बर 2014 को किया गया। इस 1हजार किलो के बम से 100 किमी दूर स्थित टारगेट को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया। बम का परीक्षण ओडिशा तट पर हुआ। इसे इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट से गिराया गया। बम लक्ष्य से करीब सौ किलोमीटर दूर छोड़ा गया, जिसे रडार व अन्य सिस्टम से नियंत्रित किया गया। बम की खासियत यह है कि यह सौ किमी दूर से भी लक्ष्य को ढूंढने की क्षमता रखता है।
10. भारत के नये कम्युनिकेशन सैटलाइट जीसैट 16 का 9 दिसम्बर 2014 को फ्रेंच गुयाना के कोरु से सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। इसे एरियन 5 रॉकेट के जरिए कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया गया।
कम्युनिकेशन सेवाओं में नैशनल स्पेस क्षमता को मजबूत बनाने के लिए जीसैट 16 को डिजाइन किया गया है। जीसैट 16 को Geosynchronous Transfer Orbit(जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट) में लॉन्च किया गया। इस दोहरे उपग्रह मिशन में जीसैट 16 और डायरेक्ट 14 को प्रक्षेपित किया गया। इसमें कुल 48 संचार ट्रांसपोर्डर लगे हैं। इसरो द्वारा अब तक विकसित किसी उपग्रह द्वारा ले जाए गए ट्रांसपोर्डरों की यह सर्वाधिक संख्या है। यह सैटलाइट सरकारी एवं निजी टीवी और रेडियो सेवाओं, बड़े पैमाने पर इंटरनेट और टेलिफोन ऑपरेशन को मजबूत करेगा। यह उपग्रह इनसैट 3 ई का स्थान लेगा।
11. सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसम्बर 2014 को केन्द्र सरकार से कहा कि मुख्य सतर्कता आयुक्त यानी Chief Vigilance Commissioner और सतर्कता आयुक्त की नियुक्ति उसकी अनुमति के बगैर नहीं की जाये। न्यायालय ने केन्द्र सरकार से चयन प्रक्रिया का विवरण भी मांगा है।
चीफ जस्टिस एच एल दत्तू और न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर की खंडपीठ ने हालांकि केन्द्र सरकार को चयन प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति दे दी है। इस मामले की सुनवाई के दौरान केन्द्र की ओर से अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने न्यायालय को सूचित किया कि वह सीलबंद लिफाफे में चयन प्रक्रिया से संबंधित रिकार्ड दाखिल करेंगे।
न्यायालय एक गैर सरकारी संगठन की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा था। इस संगठन का आरोप है कि केन्द्र सरकार तत्कालीन सीवीसी प्रदीप कुमार और सतर्कता आयुक्त जे एम गर्ग का कार्यकाल पूरा होने के कारण रिक्त स्थानों के बारे में व्यापक प्रचार के बगैर ही नियुक्ति की दिशा में आगे बढ रही है।
12. केन्द्र सरकार ने निर्णय लिया है कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक हिन्दू व सिख विस्थापितों को भारतीय नागरिकता नियमों में छूट दी जाएगी। लॉन्ग टर्म वीजा को 5 साल तक करने एवं इसकी प्रक्रिया को समयबद्ध किया जायेगा।
13. सामाजिक न्याय से संबंधित मामलों को निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 3 दिसम्बर 2014 को अलग से एक विशेष पीठ का गठन किया है। 12 दिसंबर 2014 से जस्टिस मदन बी.लोकुर तथा जस्टिस उदय उमेश ललित सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को इस पीठ में मामलों की सुनवाई कर रहे हैं। केवल लंबित मामले ही नहीं, बल्कि ताजे मामलों की सुनवाई भी विशेष पीठ करेगी। इस पीठ का गठन इसलिए किया गया है, ताकि समाजिक मामलों को जल्द निपटाने के लिए उन्हें विशेष दृष्टिकोण दिया जा सके और लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों का लाभ मिल सके।
14. करीब तीस साल पहले हुई भोपाल गैस त्रासदी पर बनी फिल्म भोपाल: अ प्रेयर फॉर रेन (Bhopal: A Prayer for Rain) 5 दिसंबर 2014 को रीलिज हुई। रवि कुमार द्वारा निद्रेशित इस फिल्म में 3 दिसंबर 1984 को घटित भोपाल गैस त्रासदी का जीवंत चित्रण करती है जिसमें हज़ारों लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और लाखों लोग बेघर हो गए। फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में डाली मार्टिन शीन, मिशा बार्टन, कल पेन, राजपाल यादव, तन्निष्ठा चटर्जी और फागुन ठकरार हैं।
15. पूर्व कैबिनेट सचिव टीसीआर सुब्रमण्यम के नेतृत्व में देश भर में फैले डाकघरों के नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट 4 दिसम्बर 2014 को संचार एवं सूचना तकनीक मंत्री रवि शंकर प्रसाद को सौंप दी।
16. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने अंशधारकों को मौजूदा वित्त वर्ष 2014-15 के लिए अपनी जमाओं (पीएफ) पर 0.25 प्रतिशत ब्याज बढ़ोतरी की घोषणा 19 दिसंबर 2014 को की। ईपीएफओ की इस घोषणा के अनुसार, पीएफ खातों पर अब 8.50 के स्थान पर 8.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com