-->

Breaking News

75 साल बाद घोड़ी चढ़ा दूल्‍हा

भोपाल : शादियां तो आपने बहुत सी देखी होंगी। उनमें से कुछ अजीबो-गरीब भी होंगी। कहीं दूल्‍हा की हाइट छोटी तो दुल्‍हन लंबी, कहीं गोरी दुल्‍हन तो काला दूल्‍हा, कहीं मोटा दूल्‍हा तो पतली दुल्‍हन। लेकिन पिपरिया के एक गांव में अनोखी शादी हुई। यह शादी न केवल पूरे गांव में बल्कि आस-पास के गांवों में भी चर्चा का विषय बनी रही।



दरअसल इस अजब-गजब शादी में दूल्‍हा था 95 साल का और दुल्‍हन थी 93 की। इस बुजुर्ग जोड़े की शादी पूरे रीति रिवाज से संपन्‍न हुई। वैसे यह इस जोड़े की दूसरी शादी थी। 95 साल के दूल्‍हे ने 93 की दुल्‍हन को वरमाला पहनाई।

इस शादी में 80 साल के भाई ने दुल्‍हन का कन्‍यादान किया। एक बार फिर से बहन का कन्‍यादान करके के भाई के चेहरे पर खुशी आ गई।

मध्य प्रदेश के बैतूल में रहने वाले रिटायर प्राचार्य महेश पचौरी के माता-पिता की शादी परिवार ने आयोजित की थी। पेशे से शिक्षक रहे शंकरलाल पचौरी (95) ने 1940 में मछेरा गांव में श्रीमती मीराबाई (93) से शादी की। 75 साल से सफल दांपत्य जीवन जी रहे इस दंपति के बेटे-बेटियों और नाती-पोतों से भरापूरा परिवार है। सभी ने उनकी 75वीं शादी की सालगिरह को ऐतिहासिक बनाने के लिए फिर से दोनों की शादी का आयोजन किया।

शंकरलाल ने बताया कि पहले जब शादी हुई थी, तब सिर्फ हमारा परिवार ही साथ था। आज की शादी में मेरे सभी बच्चे, नाती-पोतों के अलावा आसपास के गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं। इस बार ज्यादा मजा आया। 75 साल से हम एक-दूसरे को प्रेम ही उपहार में देते आए हैं।

घोड़े पर सवार शंकरलाल की बारात का पूरे गांव में जगह-जगह स्वागत हुआ। बैंड-बाजा, डांस, पटाखे के साथ फूलों की बारिश की गई। लाल चुनरी में सजी दुल्हन मीराबाई वरमाला लेकर हाजिर हुईं। मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया गया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com